होम /न्यूज /धर्म /Chhath Puja 2021: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का क्या महत्व है, जानिए इसके कारण

Chhath Puja 2021: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का क्या महत्व है, जानिए इसके कारण

छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है.

छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है.

Chhath Puja 2021: छठ महापर्व के अंतिम दिन सूर्य देव को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है. मान्यताओं के ...अधिक पढ़ें

    Chhath Puja 2021: चार दिनों तक मनाया जाने वाल छठ पूजा (Chhath puja) का आज यानी 11 नवंबर को उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य (Arghya) देने के साथ ही समापन हो जाएगा. इस साल छठ की शुरुआत 8 नवंबर को नहाय खाय के साथ हुई थी. 9 नवंबर को खरना मनाया गया था. 10 नवंबर को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया गया. छठ पर्व के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व (Chhath mahaparv) का समापन हो जाएगा. वैसे तो सूर्य को अर्घ्य हरेक दिन दिया जाता है लेकिन छठ पूजा में सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व है.

    षष्ठी तिथि के समय में डूबते सूर्य को और अगले दिन प्रात: उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के कई फायदे हैं. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का खास महत्व है.

    इसे भी पढ़ेंः Chhath Puja 2021: अर्घ्य देते समय सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए करें इन 21 नामों का जाप, जानें शुभ मुहुर्त

    Chhath Puja 2021- महाभारत काल से है परंपरा
    पौराणिक कथाओं के अनुसार छठ महापर्व की शुरुआत महाभारत काल से मानी जाती है. भगवान सूर्यदेव की कृपा से कुंती को कर्ण नाम का तेजस्वी पुत्र प्राप्त हुआ था. कर्ण हर रोज जल में कमर तक खड़े होकर सूर्यदेव को अर्ध्य दिया करते थे. वे रोजाना सूर्यदेव की पूजा अर्चना करते थे. माना जाता है कि जल में कमर तक खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा वहीं से शुरू हुई. छठ पूजा के दौरान षष्ठी और सप्तमी तिथि को व्रती जल में कमर तक खड़े होकर भगवान सूर्यदेव को जल अर्पित करते हैं. एक अन्य मान्यता के अनुसार जब पांडव जुए में सारा राजपाट हार गए, तब द्रौपदी ने छठ व्रत किया था. इस व्रत के पुण्य से उनका राजपाट दोबारा मिल गया.

    Chhath Puja 2021- उगते हुए सूर्य को क्यों दिया जाता है अर्घ्य?
    छठ पूजा (Chhath Puja) में अस्ताचल सूर्य यानी डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. मान्यता है कि सायंकाल में सूर्यदेव अपनी पत्नी देवी प्रत्युषा के साथ समय व्यतीत करते हैं. इसी कारण शाम में डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सूर्य के साथ-साथ देवी प्रत्युषा की भी उपासना की जाती है. ऐसा करने से व्रती की मनोकामना तुरंत पूरी हो जाती है. यह भी माना जाता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. छठ पूजा के अंतिम दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है. इस दिन पूरा परिवार घाट पर पहुंचता है और सूर्य देवता और छठी मैया की अराधना करता है.
    इसे भी पढ़ेंः Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें महालक्ष्मी स्तुति का पाठ, चमकेगी किस्मत
    अर्घ्य में सूर्य देवता को जल, दूध अर्पित किया जाता है. सूर्य संपूर्ण ब्रह्मांड को ऊर्जा प्रदान करता है. सूर्य को जल देने के कई फायदे हैं. माना जाता है कि सूर्य को अर्घ्य देने से सौभाग्य बना रहता है. सूर्य को निडर और निर्भीक ग्रह माना जाता है. इसी आधार पर सूर्य को अर्घ्य देने वाले श्रद्धालुओं को भी यह गुण प्राप्त हो जाता है. इसके अलावा कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है. सूर्य में अर्घ्य देने से शनि की बुरी दृष्टि का प्रभाव भी कम होता है. सूर्य देवता को अर्घ्य देने का असर बुद्धि पर पड़ता है और मान-सम्मान में वृद्धि होती है. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Puja 2021, Lifestyle, Religious, धर्म

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें