रिपोर्ट : रामकुमार नायक
महासमुंद. चैत्र नवरात्रि की दुर्गाष्टमी का अपना एक खास महत्व है. दुर्गाष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करके इस दिन कन्या पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन कन्या पूजन करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती है और भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती है. इस बार चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 29 मार्च को है. कई लोग कन्या पूजन करके अपने व्रत का पारण करते है. जबकि कुछ जातक नवमी तिथि के दिन तक व्रत करते हैं.
ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में कन्या पूजन करने से मां दुर्गा बहुत प्रसन्न होती है. साथ ही अपने भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद देती है.इसलिए नवरात्रि में अष्टमी और नवमी किसी भी एक दिन कन्या पूजन जरूर करना चाहिए. आप चाहें तो दोनों दिन भी कन्या पूजन कर सकते हैं.
29 मार्च के दोपहर तक कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त
महामाया मंदिर के पंडित राजेश शुक्ला ने बताया कि चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि 29 मार्च को है. इस दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. अष्टमी तिथि का आरंभ 28 मार्च को शाम में 7 बजकर 3 मिनट से होगा और 29 मार्च को रात में 9 बजकर 8 मिनट तक अष्टमी तिथि रहेगी. 29 मार्च को दोपहर तक यदि आप कन्या पूजन करते हैं आपके लिए उत्तम रहेगा.आगे बताया कि अष्टमी पर माता का भव्य श्रृंगार रात में किया जाएगा. सुबह पट खोल दिया जाएगा. अष्टमी में मां के दिव्य स्वरूप की पूजा करने भक्तों का भीड़ लगने वाली है. रात्रि में माता जी का पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा. अष्टमी के दिन शाम को हवन पूजन होगा. मंदिर में माताजी को नव दिनों तक सात्विक भोग लगाया जा रहा है.
.
Tags: Dharma Culture, Mahasamund News
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस