होम /न्यूज /धर्म /बड़े काम की गाय, वास्तु दोष और यम का भय हो सकता है दूर, होते हैं 4 बड़े लाभ भी

बड़े काम की गाय, वास्तु दोष और यम का भय हो सकता है दूर, होते हैं 4 बड़े लाभ भी

गाय में देवी और देवताओं का वास होता है. (Photo: pixabay)

गाय में देवी और देवताओं का वास होता है. (Photo: pixabay)

धार्मि​क मान्यताओं के अनुसार, गाय में देवी और देवताओं का वास होता है. उसका दूध अमृत के समान माना गया है. जहां पर घर बन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जिस घर में गाय की सेवा की जाती है, उस घर में संतान सुख प्राप्त होता है.
गौ सेवा करने और गौ का दान करने से यमराज का भय नहीं रहता है.

हिंदू धर्म में गाय को माता कहा जाता है और उसकी पूजा की जाती है. धार्मि​क मान्यताओं के अनुसार, गाय में देवी और देवताओं का वास होता है. उसका दूध अमृत के समान माना गया है. पंचगव्य के बिना पूजन पूर्ण नहीं होता है. गाय की सेवा करने और उसे प्रतिदिन ग्रास देने से ग्रह दोष दूर होते हैं. एक गाय कई दोषों को दूर करती है और उससे लाभ भी होते हैं.

गाय वास्तु दोषों का करती है नाश
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि जहां पर घर बन रहा है, वहां पर बछड़े वाली गाय को लाकर बांध दिया जाए तो उस स्थान के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. कार्य सफलता से पूरे होते हैं और रुपये-पैसे की भी कोई किल्लत नहीं होती है.

यह भी पढ़ें: कब है हनुमान जयंती? शुभ-उत्तम मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, पूरे परिवार की होगी उन्नति

यम का भय होता है दूर
शिवपुराण और स्कंदपुराण में बताया गया है कि गौ सेवा करने और गौ का दान करने से मृत्यु यानि यमराज का भय नहीं रहता है.

गाय से होने वाले 4 लाभ
1. जिस घर में गाय की सेवा की जाती है, उस घर में पुत्र-पौत्र की कमी नहीं रहती है. संतान सुख प्राप्त होता है. ज्ञान, धन आदि अन्य सुख मिलते हैं. साथ ही उस घर की बाधाओं का अंत हो जाता है. उस घर में बच्चे निडर होते हैं.

2. यदि आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं और उस समय आपको किसी गाय के रंभाने की आवाज सुनाई दे तो इसे शुभ संकेत माना जाता है.

यह भी पढ़ें: कब है हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत? जान लें शिव पूजा का शुभ मुहूर्त, भोलेनाथ पूरी करेंगे मनोकामनाएं

3. गाय की पूंछ से नजर दोष भी दूर किया जाता है. विष्णु पुराण में उल्लेख है कि जब भगवान श्रीकृष्ण को पूतना ने स्तनपान कराया था तो नंद बाबा और यशोदा मैय्या ने गाय की पूंछ घुमाकर उनकी नजर उतारी थी.

4. कहा जाता है कि गाय जहां पर बैठकर सांस लेती है, वहां के सभी पापों को खींच लेती है. इस बात का उल्लेख महाभारत के अनुशासनपर्व में मिलता है.

Tags: Dharma Aastha, Vastu tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें