होम /न्यूज /धर्म /Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत...अप्रैल से बदलेगा समय!

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती पर इन 4 राशियों की चमकेगी किस्मत...अप्रैल से बदलेगा समय!

हनुमान जयंती 2023

हनुमान जयंती 2023

Deoghar News: देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुगदल का कहना है कि इस बार हनुमान जयंती से 4 राशियों का समय अच्छा ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: परमजीत कुमार

देवघर: हर साल हनुमान जयंती चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाई जाती है. इस साल हिंदू नव वर्ष की पूर्णिमा 5 मार्च को प्रवेश कर रही है, लेकिन उदयातिथि के अनुसार हनुमान जयंती 6 मार्च को ही मनाई जाएगी. हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा बड़ी धूमधाम से की जाती है. शास्त्रों के अनुसार हनुमानजी शक्तियों के स्वामी हैं.

हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन पर पड़ने वाले सभी नकारात्मक ऊर्जा दूर होती हैं. वहीं, देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुगदल का कहना है कि इस बार हनुमान जयंती से 4 राशियों का समय अच्छा होने वाला है. इनमें वृषभ, कुम्भ, कर्क और मीन राशि शामिल हैं.

जानिए कैसा रहेगा इन चार राशियों का समय

वृषभ राशि : अप्रैल में ग्रहों का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए लाभप्रद होगा. आत्मविश्वास बढ़ेगा, प्रखर और आत्मविश्वासी बनेंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की और आय वृद्धि के योग हैं. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए समय अनुकूल है.

कर्क राशि : इस राशि के जातकों के लिए अप्रैल का माह अच्छा रहने वाला है. आपको विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इच्छा अनुसार फल प्राप्त हो सकेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हालांकि, आपको और मेहनत करने की जरूरत होगी. पुराने काम सफलतापूर्वक संपन्न होंगे.

कुंभ राशि : अप्रैल का माह आपके लिए सुखद हो सकता है. भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप इच्छा अनुसार शुभ परिणाम प्राप्त करने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में भी आपकी प्रगति होगी. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. इस दौरान कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझ कर करें.

मीन राशि : अप्रैल माह में मीन राशि के जातकों को आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. जमीन से जुड़े मामलों में शुभ समाचार मिल सकते है. संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए समय अनुकूल है. कार्यक्षेत्र में आपके उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी.

इस मंत्र का जाप करने से मिलेगी ऊर्जा 
ज्योतिषाचार्य का दावा है कि बजरंगबली के कुछ ऐसे मंत्र हैं, जिनके जाप से ही सकरात्मक प्रभाव पड़ता है. ‘मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं। वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये॥’ के जाप से मन को शांति मिलती है और मानसिक मजबूती भी मिलती है. वहीं ‘ॐ हं हनुमते नमः:’ के जाप से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं.

Tags: Astrology, Deoghar news, Hanuman Jayanti, Jharkhand news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें