दिवाली की रात दीपक से बना काजल लगाना शुभ माना जाता है.
Happy Diwali 2022 : दीपों के त्योहार दिवाली पर चारों तरफ हर्षोल्लास का माहौल रहता है. इस दिन भगवान राम की अयोध्या में वापसी हुई थी. उनके आने की खुशी में हर घर में दीपक जलाकर उत्सव मनाया गया था. दीपक जलाने की परंपरा भगवान राम के समय से चली आ रही है. इस दिन दीपक से निर्मित काजल लगाने की परंपरा भी है. मान्यता के अनुसार दिवाली की रात में काजल बनाकर लगाने का विशेष महत्व है. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं काजल बनाने का सही तरीका और महत्व.
दीपक से काजल बनाने की विधि
दीपक से काजल बनाने के लिए सबसे पहले एक मिट्टी के दीपक में तेल डालकर उसमें रुई से बनी बत्ती को भिगो लें. अब इस दीपक को जलाएं, फिर इसके ऊपर प्लेट या कटोरी उल्टी करके रख दें. ध्यान रहे कि दीपक की बत्ती उस कटोरी या प्लेट से टच हो रही हो.
यह भी पढ़े – Karwa Chauth 2022: करवा चौथ पर पत्नी को दें राशि के अनुसार गिफ्ट
अब आप देखेंगे कि उल्टे रखे बर्तन पर कुछ कालिख एकत्रित हो गई है. इस कालिख को एक कटोरी में एकत्रित करके इसमें कुछ बूंद घी डाल कर अच्छे से मिक्स करें. अब इस काजल को एक डिब्बी में एकत्रित करके रख लें. अपनी आवश्यकतानुसार इस काजल का उपयोग कर सकते हैं.
यह भी पढ़े – Astro Tips: झाड़ू में होता है माता लक्ष्मी का वास, इन गलतियों से आता है आर्थिक संकट
दीपक से बना काजल क्यों लगाया जाता है
बुरी नजर से बचाने के लिए काजल का उपयोग किया जाता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार दिवाली की रात दीपक से काजल बनाकर लगाने का धार्मिक शास्त्रों में विशेष महत्व बताया गया है. दिवाली के दिन दीपक से बना काजल घर को बुरी नजर से बचाता है. इसके अलावा घर में सुख-समृद्धि और शांति आती है. बहुत से लोग अपने घर की तिजोरी और घर के मुख्य द्वार पर भी दिवाली की रात बना काजल लगाकर उसे सुरक्षित करते हैं.
.
Tags: Dharma Aastha, Religion
Iga Swiatek wins French Open Final: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार