रोशनी के त्यौहार पर घर को दीपक जलाकर जगमगाया जाता है.
Diwali 2022: दीपावली के त्यौहार को रोशनी का त्योहार भी कहा जाता है. दीपावली हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन रात्रि के समय धन की देवी माता लक्ष्मी का विधि विधान से पूजन किया जाता है और घर के प्रत्येक स्थान को स्वच्छ कर वहां दीपक लगाए जाते हैं. ऐसी मानता है कि ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर से आर्थिक तंगी और दरिद्रता का नाश करती हैं.
भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य में दिए लगाने की अलग-अलग परंपराएं और मान्यताएं हैं. कई राज्यों में सम संख्या में दिए लगाए जाते हैं तो कई जगहों पर विषम संख्या में भी दीपक लगाए जाते हैं. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं इन 5 मुख्य जगह पर दीपक लगाने चाहिए.
-दिवाली से पहले धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी के साथ यमराज के लिए भी घर के चारों ओर दीप जलाकर उनकी पूजा की जाती है. मान्यता है कि धनतेरस की शाम को मुख्य द्वार पर और घर के अंदर अलग-अलग जगहों पर दीप जलाने चाहिए.
यह भी पढ़ें – Vastu Tips: इन चीजों को तुलसी के पास न रखें वरना झेलनी पड़ सकती है माता लक्ष्मी की नाराजगी
-धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी मतलब छोटी दीवाली मनाई जाती है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन बहुत से लोग घर में 14 दीपक जलाते हैं लेकिन आप चाहे तो 5 दीपक भी जला सकते हैं.
यह भी पढ़ें – Astro Tips: झाड़ू में होता है माता लक्ष्मी का वास, इन गलतियों से आता है आर्थिक संकट
-दिवाली के दिन माता लक्ष्मी भगवान गणेश के साथ घर के आभूषणों आदि का पूजन किया जाता है. इस दिन 26 दीपों के बीच एक तेल का दीपक रखकर उसके चारों बातियों को प्रज्वलित करना चाहिए. इस दीपमाला का पूजन करके इन दीपों को घर के अलग-अलग स्थानों पर रखें. ध्यान रखें कि 4, 7, 9 बत्ती वाला दीपक रातभर जलता रहे.
.
Tags: Dharma Aastha, Diwali, Diwali Celebration, Diwali festival, Religion
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती