शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना करना सर्वोत्तम माना जाता है. Image-Shutterstock
Shukravar ke Upay : हिंदू धर्म में धन संपदा और वैभव की अधिष्ठात्री देवी माता लक्ष्मी को माना जाता है. सप्ताह के सभी दिनों में से शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित किया गया है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से वे जल्द प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं पड़ती. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति को धन-संपदा और वैभव से परिपूर्ण जीवन की कामना हो, तो ऐसे व्यक्ति को शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूरे मन और श्रद्धा के साथ पूजा करनी चाहिए. भोपाल के रहने वाले ज्योतिषाचार्य पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि ज्योतिषशास्त्र में ऐसे कुछ उपाय भी हैं. जिनको शुक्रवार के दिन करने से माता लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं.
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार के दिन किसी भी महालक्ष्मी मंदिर में जाकर मां लक्ष्मी को लाल रंग के वस्त्र अर्पित करना चाहिए. इसके साथ माता को सुहाग की सामग्री जैसे लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि इससे माता लक्ष्मी की खास कृपा अपने भक्तों पर रहती है.
यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 : 6 प्राचीन योग गुरु जिन्होंने विश्व भर को दी योग विद्या
-अपने घर की सुख-समृद्धि और धन वैभव के लिए शुक्रवार के दिन अपने हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता लक्ष्मी का ध्यान करना चाहिए. पूजा के बाद माता लक्ष्मी को प्रणाम करके अपने घर में सदैव विराजमान होने के लिए आग्रह करें. इसके बाद इन फूलों को अपने घर की तिजोरी या धन स्थान पर रख दें.
-घर की सुख-समृद्धि के लिए आप शुक्रवार के दिन लक्ष्मी नारायण का पाठ भी कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी नारायण का पाठ करने से घर में सुख-समृद्धि आती है और पाठ पूरा हो जाने के बाद भगवान लक्ष्मी नारायण को खीर का भोग लगाना चाहिए.
-यदि काफी परिश्रम के बाद भी आपको अपने परिश्रम के अनुरूप फल नहीं मिल पा रहा है, तो ऐसे में शुक्रवार के दिन एक लाल रंग का कपड़ा लेकर इसमें सवा किलो साबुत चावल रखें. चावल की पोटली बनाकर अपने हाथों में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: मंत्र का पांच माला जाप करें. इसके बाद चावल की पोटली को अपने धन स्थान पर रख दें. ऐसा करने से धन प्राप्ति के योग बनने शुरू हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें – सूर्यास्त के बाद इन कामों को करने से बचें, नहीं तो मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज
-इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि है शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विशेष कृपा पाने के लिए लाल रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Religion
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!