होम /न्यूज /धर्म /मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानें किस बात का होता है भय

मृत्यु के बाद व्यक्ति के शरीर को अकेला क्यों नहीं छोड़ा जाता? जानें किस बात का होता है भय

मृत्यु के बाद शरीर को पंचतत्वों में विलीन करते हैं. Image- Canva

मृत्यु के बाद शरीर को पंचतत्वों में विलीन करते हैं. Image- Canva

मृत्यु के बाद हिंदू धर्म के 16वें संस्कार दाह संस्कार की ​रस्में निभाई जाती हैं. सूर्यास्त के बाद दाह संस्कार करने से म ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

मृत्यु के बाद शरीर को पंचतत्वों में विलीन करते हैं.
मृत्यु के बाद तुरंत दाह संस्कार नहीं किया जाता है.
अंतिम संस्कार से पहले शव को अकेले नहीं रखते हैं.

जीवन और मरण इस सृष्टि का शाश्वत नियम है. धरती पर जन्म लेने वाले प्रत्येक मनुष्य की मृत्यु भी निश्चित है. श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि आत्मा अजर-अमर होती है, लेकिन आत्मा को धारण करने वाला शरीर नश्वर होता है. मृत्यु के बाद हिंदू धर्म के 16वें संस्कार दाह संस्कार की ​रस्में निभाई जाती हैं. परिजन मृत्यु के बाद नश्वर शरीर के लिए विलाप करते हैं और उस नश्वर शरीर को पंचतत्वों में विलीन करते हैं. मृत्यु के बाद ना तो शरीर का तुरंत दाह संस्कार नहीं किया जाता है और ना ही दाह संस्कार करने तक शव को अकेला छोड़ा जाता है. आइए जानते हैं अंतिम संस्कार की रस्मों से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.

तुरंत दाह संस्कार की मनाही
पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद रस्मों के अनुसार उसका तुरंत दाह संस्कार नहीं किया जाता है. इसके पीछे कई धार्मिक और वैज्ञानिक कारण हैं. गरुड़ पुराण में वर्णन है कि दाह संस्कार से पहले मृतक के रिश्तेदारों का इंतजार किया जाता है. सूर्यास्त के बाद दाह संस्कार करने से मृतक अगले जन्म में असुर बनता है. व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके शरीर से पूरी तरह से प्राण निकलने में समय लगता है, इसलिए मृतक का तुरंत अंतिम संस्कार नहीं किया जाता.

इसलिए शव को नहीं छोड़ते अकेला
गरुड़ पुराण के अनुसार, मृतक के शरीर के अंतिम संस्कार से पहले उसके शव को अकेले नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि शव को अकेले रखने से उसमें बुरी आत्माएं प्रवेश कर मृत शरीर पर अधिकार कर सकती है. शव को अकेला छोड़ने से हिंसक पशु-चींटी या कोई अन्य नरभक्षी जानवर उसे नोच कर खा सकता है. शव को अकेले रखने से उस पर कीड़े या दूसरे छोटे कीट पतंगे रेंग सकते हैं, इसलिए किसी भी व्यक्ति का शव के पास होना अनिवार्य है.

ये भी पढ़ें:Hindu Dharma: पूर्व जन्म में विवाहित गंधर्व थे नारद मुनि, ब्रह्मा के श्राप से बने थे शूद्र, जानिए रोचक कथा
ये भी पढ़ें:सपने में पानी का दिखाई देना देता है शुभ-अशुभ संकेत

Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Religious

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें