Ganesh Chaturthi 2020: इस साल 22 अगस्त 2020 (शनिवार) को गणेश चतुर्थी है. हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) मनाई जाती है. इस तिथि को भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है. गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को स्थापित किया जाता है और इस पर्व 10 दिन तक मनाते हैं. इस दौरान भगवान श्रीगणेश की विधि विधान से पूजा की जाती है. भक्तगण उनकी आरती गाते हैं. मान्यता है कि गणेश जी की आरती गाने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. हम आपको आज
गणेशजी की आरती बता रहे हैं, जिसको पूजा करते समय आपको गाना चाहिए...
Ganesh Chaturthi 2020: गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में स्थापित करें मूर्ति, भूलकर भी ना करें ये काम
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।
माथे सिंदूर सोहे,मूसे की सवारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
'सूर' श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।
कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥
जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona, Ganesh chaturthi 2020, Lifestyle, Religion
FIRST PUBLISHED : August 18, 2020, 17:20 IST