जनवरी 2023 में ग्रहों का राशि परिवर्तन (Photo: Pixabay)
Grah Gochar January 2023: नए साल के पहले माह जनवरी में ग्रहों के राजा सूर्य, कर्मफलदाता शनि और शुक्र इन तीन बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. इन तीनों ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव निश्चित रूप से पड़ेगा. इनके अलावा दो बड़े ग्रह बुध और मंगल भी अपनी उल्टी चाल से सीधी चाल अपनाएंगे. ये दोनों ग्रह वक्री से मार्गी होंगे, जो सभी जातकों के जीवन को प्रभावित करेंगे. शनि का राशि परिवर्तन तो कुछ राशियों के लिए नई चुनौतियां लेकर आ सकता है. केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं कि इन ग्रहों का राशि परिवर्तन किस दिन और किस समय होगा और किन राशियों पर इसका अधिक प्रभाव हो सकता है.
जनवरी 2023 के ग्रह गोचर
1. सूर्य राशि परिवर्तन 2023
ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन 14 जनवरी 2023 को होना है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. 14 जनवरी को सूर्य का मकर राशि में गोचर रात 08 बजकर 57 मिनट पर होने वाला है. 14 जनवरी से लेकर 13 फरवरी तक सूर्य मकर राशि में रहेंगे. सूर्य के प्रभाव से मकर राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 14 जनवरी को सूर्य का राशि परिवर्तन, नए साल में खोलेगा बंद किस्मत, इन 4 राशिवालों को होगा लाभ
2. शनि गोचर 2023
न्याय के देवता शनि भी जनवरी माह में अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं. शनि का राशि परिवर्तन 17 जनवरी दिन मंगलवार को होने वाला है. शनि अपने घर मकर से निकलकर दूसर घर कुंभ में प्रवेश करेंगे. 17 जनवरी को शनि का कुंभ राशि में गोचर रात 08 बजकर 02 मिनट पर होगा. शनि का यह राशि परिवर्तन कई राशि के जातकों के जीवन में नई चुनौतियां लेकर आ सकता है.
3. शुक्र गोचर 2023
वैभव, धन और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र का भी राशि परिवर्तन जनवरी माह में होना है. शुक्र ग्रह का मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश होगा. 22 जनवरी दिन रविवार को शाम 04 बजकर 03 मिनट पर शुक्र का कुंभ राशि में गोचर होगा. कुंभ में शनि के साथ शुक्र भी विद्यमान होगा. फिर 15 फरवरी को शुक्र का राशि परिवर्तन होगा.
ये भी पढ़ें: मकर संक्रांति पर फंसा पेंच, कब मनाएं 14 या 15 जनवरी को? जानें क्या है सही तारीख
4. बुध मार्गी 2023
इन तीन बड़े ग्रहों के राशि परिवर्तन के अलावा बुध ग्रह की चाल में बदलाव होगा. मकर संक्रांति के बाद 18 जनवरी दिन बुधवार को शाम 06 बजकर 41 मिनट पर बुध मार्गी होगा.
5. मंगल मार्गी 2023
बुध से पहले धरती पुत्र कहे जाने वाले ग्रह मंगल भी 13 जनवरी को वक्री से मार्गी होगा. 13 जनवरी दिन शुक्रवार को तड़के 02 बजकर 27 मिनट पर मंगल मर्गी होंगे.
जनवरी 2023 ग्रह गोचर का राशियों पर प्रभाव
जनवरी माह में सूर्य, शनि और शुक्र के राशि परिवर्तन करने और बुध तथा मंगल के मार्गी होने से मेष, कर्क, कन्या और वृश्चिक राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में इन राशियों के जातकों को अपना विशेष ध्यान रखना होगा, खासकर वाहन चलाते समय और सेहत का
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!