हरी मिर्च बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है. Image-Shutterstock
Green Chili Remedies: खाने को स्वादिष्ट बनाने से लेकर सेहत के लिए लाभकारी हरी मिर्च ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्वपूर्ण बताई गई है. हरी मिर्च के प्रयोग से ना सिर्फ नजर दोष दूर किया जा सकता है. बल्कि घर के वास्तु दोष में भी हरी मिर्च के प्रयोग कारगर सिद्ध होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में हरी मिर्च के कई उपाय बताए गए हैं जिनके प्रयोग से आप अपने जीवन में आ रही कई बाधाएं दूर कर सकते हैं.
इसके बारे में हमें बता रहे हैं ज्योतिष आचार्य और हस्तरेखार्विंद विनोद सोनी पौद्दार कि किस तरह आप हरी मिर्च के उपायों से अनेक समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हरी मिर्च बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करती है जिसके इस्तेमाल से आपके जीवन में आ रही अनेक बाधाओं से मुक्ति मिल सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मनुष्य में नजर दोष एक तरह का नकारात्मक प्रभाव होता है. जिसकी वजह से व्यक्ति के जीवन में कई सारी परेशानियां उत्पन्न होने लगती हैं. नजर दोष को दूर करने के लिए जिस व्यक्ति को नजर लगी है. उपाय के लिए 7 मिर्च लें और उसके ऊपर से सात बार सीधी दिशा में और 7 बार उल्टी दिशा में वार कर सड़क किनारे फेंक दें. नजर दोष दूर हो जाएगा.
यह भी पढ़ें – माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये 5 उपाय
यदि आप खूब पैसा कमा रहे हैं और आपके पास बचत बिल्कुल भी नहीं हो रही है तो इसके लिए आप अपने पर्स में 3 हरी मिर्च रखें. जब यह सूख जाए तो इन्हें बदल कर दूसरी 3 हरी मिर्च रखें ऐसा करने से आपके पास कभी पैसों की कमी नहीं होगी.
यदि आपको ऑफिस में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और आपके कलीग भी आपको परेशान करते हैं तो अपने डेस्क पर या ड्रॉवर में 7 हरी मिर्च रखें. ध्यान रहे कि यह हरी मिर्च किसी को दिखाई ना दें. फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ें – तुलसी में जल देते समय भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं मिलेगा लाभ
यदि आपके बने बनाए काम बिगड़ रहे हैं और आपके घर से कोई कीमती वस्तु चोरी हो गई है या गुम गई है, तो इसके लिए हरी मिर्च के प्रयोग कर सकते हैं. एक कांच के गिलास में पानी लें और उसमें एक हरी मिर्च सुबह के समय डुबोकर रख दें. रात में इसे बाहर फेंक दें. यह प्रयोग नियमित रूप से करेंगे तो आपके घर का वास्तु दोष दूर हो जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
PICS: PM मोदी के गुरु के आश्रम में नतमस्तक हुए क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, फैन्स ने ली सेल्फी
पहली ने छोड़ा साथ, क्या दूसरी गर्लफ्रेंड ने भी तोड़ा पृथ्वी शॉ का दिल? जानें क्यों उठी ये बात
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड दिखी सुजैन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ, बनाई अनोखी 'फैमिली', कैप्शन में लिखा, '...सही किया'