Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes: गुरु नानक कल 30 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु हैं. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. नानक बचपन से ही धार्मिक प्रवृति के थे. सिख धर्म में गुरु नानक के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं.हालांकि इनके जन्मदिन को लेकर कई विद्वानों में मतभेद भी हैं. गुरुनानक जयंती पर आप अपने प्रियजनों को ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं:
-खालसा मेरा रूप है ख़ास, खालसे में ही करूं निवास, खालसा अकाल पुरख की फ़ौज, खालसा मेरा मित्र कहाए, खालसा दे जन्म दिन दी सब को वधाई…
Also Read:
Nanak Jayanti 2020 Date: कब है नानक जयंती? जानें तारीख और गुरुनानक से जुड़ी दिलचस्प बातें
-वाहेगुरु का आशीष सदा, मिले ऐसी कमाना है हमारी, गुरु की कृपा से आएगी, घर घर में ख़ुशहाली.
-गुरु नानक देव जी के सद्कर्म, हमें सदा दिखाएंगे राह, वाहे गुरु के ज्ञान से, सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जाएंगे, गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes

Guru Nanak Jayanti 2020 Wishes
-हो लाख-लाख बधाई आपको, गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको, ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा, दीये का बाती संग रिश्ता जैसा, हैप्पी गुरु नानक जयंती..
-खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो, हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो. जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी, तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.
-राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए, वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!! हैप्पी गुरु नानक जयंती.
-सतगुरु सब दे काज संवारे, आप सब को प्रथम सिख गुरु, नानक देव जी के जनम दिवस की, हार्दिक बधाइयां...undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Guru Nanak Dev, Religion
FIRST PUBLISHED : November 29, 2020, 13:34 IST