सीधे बाल वाले व्यक्तियों के बारे में कहा जाता है कि वह सरल स्वभाव के होते हैं. (Photo- Canva)
ऐसा माना जाता रहा है कि इंसान (Human) का स्वभाव इंसान के व्यक्तित्व का आईना (Mirror) होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि आपके बाल भी आपके व्यक्तित्व को दर्शाते हैं. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में ऐसा माना गया है कि किसी व्यक्ति के बालों को देखकर उसके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. यदि आपके बाल पतले हैं तो आप उत्तम स्वभाव के व्यक्ति हैं. पतले बाल आपके उदार, प्रेमी और संवेदनशील होने के साथ-साथ बेहतर हृदय के व्यक्ति होने का भी संकेत देता है. यदि आपके बाल मोटे हैं तो ज्योतिष शास्त्र में ऐसा माना जाता है कि आपको कभी धन-संपत्ति की कमी नहीं होगी.
यह भी पढ़ें – घर की नकारात्मक ऊर्जा को पलक झपकते ही दूर कर देंगे ये 7 उपाय
यह भी पढ़ें – Mangalwar Upay: मंगलवार को करें ये 7 उपाय, कई पीढ़ियां भोगेंगी सुख
– बालों से जाने व्यक्ति के गुण
ज्योतिष शास्त्र में ऐसा भी कहा जाता है कि इंसान के बालों से उसके गुणों का भी पता लगाया जा सकता है. हम सभी में 3 गुण पाए जाते हैं तम, सत्व व रज, जैसे किसी व्यक्ति के बाल जितने लंबे होंगे उतनी ही तेजी से वे शिक्षा एवं ऊर्जा ग्रहण कर सकते हैं. हम सभी ने पौराणिक कथाओं में पढ़ा है कि जब कोई व्यक्ति गुरुकुल में पढ़ाई करने जाता था तो उनकी चोटी रखवा दी जाती थी ताकि वे इन गुणों को ग्रहण कर सकें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion