राशि अनुसार हनुमान जी के मंत्र (Photo: freepik)
6 अप्रैल दिन गुरुवार को हनुमान जयंती है. इस दिन वीर बजरंगबली की पूजा विधि विधान से की जाती है और व्रत रखा जाता है. चैत्र पूर्णिमा तिथि को मंगलवार के दिन रुद्रावतार हनुमान जी का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती मनाते हैं और हर मंगलवार को पवनपुत्र की पूजा करते हैं. हनुमान जयंती पर बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के ज्योतिष उपाय किए जाते हैं, इस बार आप हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार प्रभावी हनुमान मंत्र का जाप करके अपनी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं. हनुमान जी आपके संकटों को दूर करेंगे और आपके जीवन को सफलता और समृद्धि से भर देंगे. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं राशि अनसार हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र.
हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्र
मेष और वृश्चिक: आपकी राशि के जातकों के लिए प्रभावी मंत्र ओम अं अंगारकाय नमः है क्योंकि आपकी राशि का स्वामी ग्रह मंगल है.
वृष और तुला: आपकी राशि का प्रभावी हनुमान मंत्र ओम हं हनुमते नम: है. आपकी राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है.
यह भी पढ़ें: कब है हनुमान जयंती? शुभ-उत्तम मुहूर्त में करें बजरंगबली की पूजा, पूरे परिवार की होगी उन्नति
मिथुन और कन्या: इन दोनों ही राशियों के स्वामी ग्रह बुध हैं. आप हनुमान जयंती के दिन अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥ मंत्र जप करें.
कर्क: आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा हैं. आपके लिए हनुमान जी का प्रभावशाली मंत्र ओम अंजनिसुताय विद्महे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो मारुति प्रचोदयात् है.
सिंह: आप ओम हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट मंत्र का जप कर सकते हैं. आपकी राशि के स्वामी ग्रह सूर्य हैं.
यह भी पढ़ें: कब है हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत? जान लें शिव पूजा का शुभ मुहूर्त, भोलेनाथ पूरी करेंगे मनोकामनाएं
धनु और मीन: आप हनुमान जयंती पर ओम हं हनुमते नमः मंत्र का जप कर सकते हैं. इन दोनों राशियों के स्वामी ग्रह बृहस्पति हैं.
मकर और कुंभ: ये दोनों ही शनि की राशियां हैं. आप ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा मंत्र का जप कर सकते हैं.
विशेष कार्य में सफलता का उपाय
यदि आप कोई कठिन या किसी विशेष कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन पूजा के समय बजरंग बाण का पाठ करें. कम से कम 5 या फिर 21 बार बजरंग बाण का पाठ करें. बजरंग बाण के प्रभाव से आपका कार्य सफल हो सकता है. हनुमान जी की कृपा से आप संकटों से सुरक्षित रहेंगे.
.
Tags: Dharma Aastha, Hanuman Jayanti, Lord Hanuman
Rambha ने सलमान, अक्षय कुमार और गोविंदा संग किया काम, फिर कैसे बर्बाद हुआ करियर? 2010 में छोड़ा देश, अब यहां..
कोचिंग की फीस भरने के लिए बेचनी पड़ी जमीन, छोटे गांव का लड़का काफी संघर्षों के बाद बना IPS
घर के बुजुर्गों के लिए हायर करना चाहते हैं नर्स, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से सेलेक्ट कर सकेंगे बेस्ट केयर टेकर