होम /न्यूज /धर्म /Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती 5 या 6 अप्रैल को? देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती 5 या 6 अप्रैल को? देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त

X
Hanuman

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाएगा.

Hanuman Jayanti 2023: इस बार हनुमान जयंती की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन हो रहा है. देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – परमजीत कुमार

देवघर. इस साल हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) की तारीख को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन हो रहा है. बता दें कि यह पर्व हर साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इसमें भगवान हनुमान की पूजा की जाती है. माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन ही राम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था. वहीं, देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुगदल के अनुसार, इस साल 5 अप्रैल को पूर्णिमा की शुरुआत हो रही है. सुबह के 9 बजकर 55 मिनट के बाद पूर्णिमा शुरू होगी. जबकि 6 अप्रैल को 10 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी.

ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुगदल ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि इस साल हनुमान जयंती 6 अप्रैल को मनाई जाएगी. हालांकि पूर्णिमा 5 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 55 मिनट में प्रवेश कर रही है. इसका समापन 6 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक होगा. लिहाजा उदय तिथि के अनुसार, हनुमान जयंती 6 अप्रैल को है.

पूजा का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, 6 अप्रैल को सुबह 7 बजे से लेकर 9 बजकर 55 मिनट तक भगवान हनुमान की पूजा कर लें. इस समय पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी. वहीं, इस दिन सुंदर कांड का पाठ और हनुमान चालीसा पढ़ने से सारे कष्टों का निवारण होता है.

कैसे करें हनुमान जयंती पर पूजा
देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुगदल ने बताया कि 6 अप्रैल को हनुमान जयंती की पूजा शुभ उत्तम मुहूर्त में करें. भगवान हनुमान को स्नान कराकर लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट आदि अर्पित करें. फिर हनुमान चालीस का पाठ करें. हनुमान मंत्र का जाप भी कल्याणकारी होगा. उसके बाद हनुमान जी की आरती करें. बजरंगबली के आशीर्वाद से आपके पूरे परिवार की उन्नति होगी. संकट मिटेंगे और दोष दूर होंगे.

Tags: Deoghar news, Dharma Aastha, Hanuman Jayanti

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें