वसंत पंचमी पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश.
Basant Panchami 2023 Wishes: आज वसंत पंचमी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. आज के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. सरस्वती मां को विद्या की देवी के तौर पर जाना जाता है इसलिए विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहद खास माना जाता है. माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पंचमी में मनाए जाने वाले वसंत पंचमी का पर्व हिंदू धर्म में बेहद खास महत्व रखता है. इस दिन विद्या व ज्ञान की देवी सरस्वती जी की पूजा-अर्चना की जाती है. खासकर, स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों में भी सरस्वती पूजा आयोजित की जाती है. इस विशेष दिन से वसंत ऋतु का भी आगमन होता है. इस वर्ष वसंत पंचमी गणतंत्र दिवस यानी आज (26 जनवरी) को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस पर्व पर आप कोई भी मांगलिक कार्य जैसे शादी-ब्याह, सगाई, घर खरीदना, गृह प्रवेश, अपना बिजनेस शुरू करना, मुंडन, अन्नप्राशन, जनेऊ आदि संस्कार कर सकते हैं. कहते हैं कि सरस्वती पूजा के दिन ये सभी शुभ कार्य करने से सुख-शांति, समृद्धि आती है.
वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर लोग अपने घरों में भी सरस्वती जी की पूजा करते हैं. खासकर, जो लोग शिक्षा संबंधित क्षेत्रों में कार्य करते हैं, वे सरस्वती जी की पूजा करके उनका आशीवार्द अवश्य प्राप्त करते हैं ताकि वे अच्छी वाणी बोल सकें. उनके अंदर सद्बुद्धि आए. उचित ज्ञान हासिल कर सकें. जीवन में निरंतर सफलता हासिल कर सकें. यदि आप भी वसंत पंचमी को सेलिब्रेट करते हैं तो अपनी खुशियों को अपने रिश्तेदारों, दोस्तों में भी बांटें. वसंत पंचमी के खास मौके पर आप परिवार के अन्य सदस्यों, दूर रहने वाले रिश्तेदारों, दोस्तों को ढेरों शुभकामना संदेश भेजकर उनकी खुशियों को भी बढ़ा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Basant Panchami 2023: कब मनाएं वसंत पंचमी 25 जनवरी या 26 को? जान लें सरस्वती पूजा मुहूर्त, पंचक का रहेगा प्रभाव
जनक जननि पद्मरज, निज मस्तक पर धरि।
बन्दौं मातु सरस्वती, बुद्धि बल दे दातारि॥
पूर्ण जगत में व्याप्त तव, महिमा अमित अनंतु।
दुष्जनों के पाप को, मातु तु ही अब हन्तु॥
वसंत पंचमी 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं!
पतंग उड़े आसमान में हर किसी की निराली
लाल, हरी, नीली, पीली और काली,
हम सब आओ मिलकर मनाएं वसंत पंचमी,
द्वार पर अपने रंगीली रंगोली सजाएं.
हैप्पी वसंत पंचमी 2023…
सरस्वती मां का वरदान मिले आपको
हर दिन मिले नई खुशी आपको,
खुदा से बस यही दुआ है हमारी ऐ दोस्त,
जिंदगी में हर सफलता सदा मिले आपको.
वसंत पंचमी की हार्दिक बधाई.
पुस्तकों का सदा साथ हो
कलम पर आपका हाथ हो
कॉपियां आपके पास हो
और पढ़ाई दिन-रात हो,
जिंदगी के सभी इम्तिहान में आप पास हों
वसंत पंचमी की आपको बधाई.
वसंत ऋतु का त्योहार आया लेकर मौसम की बहार
चलो हम सभी साथ मनाएं मिलकर दिल में भर कर उमंग, प्यार
आप सभी को वसंत पंचमी की ढेरों शुभकामनाएं
वीणा लेकर हाथ में
मां सरस्वती हों आपके साथ में,
आपको मिले मां का ढेरो आशीर्वाद
हर दिन, हर पल और बार-बार
आप सभी को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं.
खेतों में पीले सरसों के फूल, आसमान में उड़े पीली पतंग
रंग भी बरसे पीला, छाए हर ओर सरसों सी उमंग,
आप सभी के जीवन में यूं ही सदा रहे वसंत के रंग,
सभी को हैप्पी वसंत पंचमी 2023.
या देवी सर्वभूतेषु बुद्धि-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Basant Panchami, Dharma Aastha, Happy Saraswati Puja, Lifestyle, Saraswati Puja