होम /न्यूज /धर्म /Happy Navratri Wishes 2023: चैत्र नवरात्रि पर ये संदेश भेजकर प्रियजनों, दोस्तों को कहें हैप्पी नवरात्रि

Happy Navratri Wishes 2023: चैत्र नवरात्रि पर ये संदेश भेजकर प्रियजनों, दोस्तों को कहें हैप्पी नवरात्रि

चैत्र नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश.

चैत्र नवरात्रि पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश.

Happy Navratri 2023 Wishes, Images: पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत आज से हो गई है. मां दुर्गा के भक्त पूरे 9 दिनों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आज से पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है.
पूरे 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.

Happy Chaitra Navratrai 2023 Wishes: आज से लोग धूमधाम से चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2023) पूरे नौ दिनों तक सेलिब्रेट करेंगे. हिंदू धर्म में नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. इस पर्व में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है. इस पर्व का समापन 30 मार्च को होगा. इस पर्व के प्रथम दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है. मान्यता है कि दुर्गा मां (Maa Durga) धरती पर आकर अपने भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करती हैं. उन्हें अपना आशीर्वाद देती हैं. चैत्र नवरात्रि की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है. इस पर्व के दौरान लोगों में खूब जोश, उत्साह देखने को मिलता है. मां दुर्गा की पूजा श्रद्धा भाव से भक्त करते हैं. कुछ लोग नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और अखंड ज्योत भी जलाते हैं.

इस शुभ अवसर पर लोग अपने घरों में भी मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित करके पूरे नौ दिनों तक उनकी पूजा-पाठ विधि-विधान से करते हैं. मां दुर्गा का आशीर्वाद पाने के लिए लोग एक-दूसरे के घर भी आते-जाते हैं. एक-दूसरे को इस त्योहार की शुभकामनाएं देते हैं. लोग अपने प्रियजनों, दोस्तों, करीबियों को व्हॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. इसके लिए उन्हें स्पेशल संदेशों की तलाश रहती है. यदि आपको भी अपने दूर के नाते-रिश्तेदारों, दोस्तों को चैत्र नवरात्रि पर बधाई संदेश भेजनी है तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ढेरों स्पेशल मैसेजेज. इन्हें आप सभी को व्हॉट्सएप करने के साथ ही, व्हॉट्सएप स्टेटस लगाएं या फिर फेसबुक पर पोस्ट के जरिए शेयर करके सभी को हैप्पी नवरात्रि बोल सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: घर की सुख-शांति के लिए चैत्र नवरात्रि में करें ये उपाय, मां की बरसेगी कृपा!

चैत्र नवरात्रि के लिए शुभकामना संदेश

मां लक्ष्मी का सिर पर हाथ हो
मां सरस्वती का हरदम साथ हो
गणेश जी का घर में निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आप सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
आपको चैत्र नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं !

शेर पर सवार होकर आईं मां अंबे
सभी के लिए लाईं खुशियों का वरदान
घर-घर में विराजी अंबे मां, सबकी जगदंबे मां.
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं !

सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते.
चैत्र नवरात्रि की आप सभी को शुभकामनाएं !

मां दुर्गा आएं आपके द्वार कुमकुम भरे कदमों से
सुख-संपत्ति के साथ मिले आप सभी को खुशियां अपार.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2023 !

मां की आराधना का ये पर्व है
मां के 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है
दिल में भक्ति का दिया जलाने का ये पर्व है.
शुभ हो चैत्र नवरात्रि !

या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकमानाएं!

सारी दुनिया है जिनकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल.
शुभ चैत्र नवरात्रि !

Tags: Chaitra Navratri, Dharma Aastha, Navratri festival, Religion

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें