Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये Messages
Chhath Puja 2021 Wishes: छठ पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये Messages
लिहाज कोरोना काल में इस बार भी लोगों को अपने घरों में ही छठ महापर्व मनाना पड़ेगा. (सांकेतिक फोटो)
Happy Chhath Puja 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, Pics, Wallpapers, Messages, Photos, gif Download in Hindi: छठ (Chhath 2021) पर अपने घरों पर रहते हुए कोरोना गाइडलाइन (Covid 19 second wave guidelines) और सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का पालन करते हुए अपने करीबियों, रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजें चैती छठ के ये मैसेज (Chaiti Chhath 2021 Messages), इमेज, विश (Chhath 2021 Wishes And Images)...
Happy Chhath Puja 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, Pics, Wallpapers, Messages, Photos, gif Download in Hindi: आज से नहाय-खाय के साथ महापर्व चैती छठ की शुरुआत हो गई है. छठ पर्व सूर्य देवी और छठ मैया को समर्पित माना जाता है. उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ इस पर्व की शुरुआत होती है और पर्व की इति अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, छठ मैया सूर्यदेव की बहन है इसलिए उनकी भी पूजा-अर्चना की जाती है. यह त्योहार बिहार और उत्तर प्रदेश में पूरी धूमधाम के साथ मनाया जाता है लेकिन अब ये पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुका है. मान्यता है कि जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ छठ व्रत करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए इस बार छठ का त्योहार खुशियों के साथ मनाएं लेकिन सावधानी से और कोरोना नियमों का पालन करते हुए. छठ पर अपने-अपने घरों पर रहते हुए कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने करीबियों पर रिश्तेदारों, दोस्तों को भेजें चैती छठ के ये मैसेज (Chaiti Chhath 2021 Messages), इमेज, विश (Chhath 2021 Wishes And Images)...
7. जो है जगत का पालनहार,
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे हैं हमारे सूर्यदेव, आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.
8. सदा दूर रहो गम की परछाईयों से, सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.