Happy Hanuman Jayanti 2021 Wishes: आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है. यह पावन पर्व हर साल चैत्र पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इस दिन हनुमान जी का विशेष पूजन होता है. मान्यता है कि हनुमान जी (Hanuman Ji) कलयुग में भी पृथ्वी पर विराजमान हैं. सच्चे मन से हनुमान जी की पूजा (Worship) करने से मनुष्य को हर प्रकार के भय से मुक्ति मिलती है. भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए पूरी श्रद्धा (Faith) से रामायण, रामचरित मानस का अखंड पाठ, सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करते हैं.
हनुमान जयंती पर बजरंगबली की विधिवत पूजा-आराधना की जाती है और उनको तेल और सिंदूर चढ़ाने का भी विधान है. वहीं पवन पुत्र हनुमान जी को कई अन्य नामों से पुकारा जाता है. हनुमान जी को विभिन्न नामों- चीरंजीवी, बजरंगबली, पवनसुत, महावीर, अंजनीसुत और अंजनेय से भी जाना जाता है. रामभक्त और केसरीनंदन हनुमानजी के जन्मोत्सव को भक्त पूरे हर्षोल्लास से मनाते हैं. साथ ही इस विशेष अवसर पर एक दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. इस पावन पर्व पर आप भी अपनों को इन सुंदर संदेशों के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं-
सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना
हे हनुमान! मुझे न निराश करना
तुम्हारी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम है
सबसे बड़ा मंत्र जय हनुमान, जय श्री राम है
हनुमान जयंती 2021 की ढेरों शुभकामनाएं
जिनके मन में हैं श्री राम
जिनके स्मरण में हैं श्री राम
जग में सबसे हैं वह बलवान
ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
बजरंगी तुम्हारी पूजा से हर काम होता है
द्वार तुम्हारे आते ही दूर अज्ञान होता है
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
बाबा के दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है
हैप्पी हनुमान जयंती 2021
विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल
तुम हो मारुति-नन्दन
दुख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान की
हैप्पी हनुमान जयंती 2021
करो हम भक्तों पर कृपा ऐ हनुमान
जीवन-भर हम करेंगे तुम्हे प्रणाम
जग में सब गुण गाते हैं तुम्हारे ही
हरदम चरणों में तुम्हारे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हैप्पी हनुमान जयंती 2021
जला दी लंका रावण की, मैया सीता को लाए हनुमान जी
पड़ी जब जब मुश्किल तब आए हनुमान जी
अब तो दे दो दर्शन, हम भक्तों को
भगवान ज्योति हम जलाते हैं
हैप्पी हनुमान जयंती 2021undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lord Hanuman, Religion
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 10:07 IST