आज देशभर में लोग जहां गणेशोत्सव की खुशियों में सराबोर होंगे तो वहीं विवाहित महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए पूरे दिन निर्जला उपवास रहकर हरतालिका तीज का व्रत रखेंगी. आज गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के बाद पूरे 10 दिन तक गणेशोत्सव की खुशियां मनाई जाएंगी. दरअसल आज 2 सितंबर को शुक्त पक्ष तृतीया तिथि और चतुथी तिथि दोनों है यही वजह है कि हरतालिका तीज और गणेश चतुर्दशी एक ही दिन मनाई जा रही है.
बता दें कि आज तृतीया की उदया तिथि के कारण यह सूर्योदय से लेकर दोपहर 11:55 तक रहेगी जबकि दोपहर 11:55 बजे से ही चतुर्थी तिथि की शुरुआत हो जाएगी. हरतालिका व्रत रखने वाली महिलाओं ने गत रात्रि 12 बजे से उपवास शुरू कर दिया है. कुछ महिलाएं सुबह 4 बजे से भी उपवास करती हैं. आज महिलाएं पूरे दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मनन-चिंतन करेंगी और रात में जागरण करते हुए भजन कीर्तन भी करेंगी.
कल 3 सितंबर मंगलवार सुबह 4 बजे स्नान और शुद्धिकरण के बाद महिलाएं पूजा कर अपना व्रत खोलेंगी और अन्न-जल ग्रहण करेंगी. महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए कुछ 24 घंटों तक भूखी प्यासी रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 02, 2019, 07:55 IST