होम /न्यूज /धर्म /Hindu Nav Samvatsar 2080: किसको होगा लाभ...कौन उठाएगा नुकसान? जानें विक्रम संवत 2080 का हाल

Hindu Nav Samvatsar 2080: किसको होगा लाभ...कौन उठाएगा नुकसान? जानें विक्रम संवत 2080 का हाल

X
नव

नव वर्ष का वर्षफल बताते हुए विख्यात ज्योतिषाचार्य हेमंत भारद्वाज

हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 व्यापार, किसान, राजनीति के लिए किस तरह से रहने वाला है. किस पर यह भारी पड़ेगा और किसके ल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अनुज गौतम

सागर: बुधवार 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है और इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष की भी शुरुआत हो जाएगी. हम संवत 2080 में प्रवेश कर जाएंगे. हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 व्यापार, किसान, राजनीति के लिए किस तरह से रहने वाला है, किस पर यह भारी पड़ेगा और किसके लिए लाभदायक है, इसको लेकर ज्योतिषाचार्य हेमंत भारद्वाज ने कुछ दावे किए हैं.

ज्योतिषीय गणना के आधार पर हिंदू नव वर्ष के आगामी महीनों में होने वाली राजनीतिक उठापटक, मौसम, किसान, व्यापार जैसी तमाम चीजों को लेकर उन्होंने इस साल का वर्ष फल निकाला है, जिसमें उन्होंने सभी वर्गों को सचेत सावधान और चौकन्ना रहने की सलाह दी है. ज्योतिषाचार्य हेमंत भारद्वाज ने दावा किया कि इस वर्ष का लग्न वृश्चिक है. वर्ष के शुरुआती 9 महीनों में वर्षा की वजह से किसानों को परेशानी होगी.

वहीं, ज्योतिषाचार्य ने संभावना जताई कि देश के पूर्वी राज्यों में एकमत न होने की वजह से राजनीतिक उतार-चढ़ाव के साथ उपद्रव देखने को मिल सकता है. आशंका जताई कि जनता को रोग आदि से भी पूरी तरह से निश्चिंतता नहीं मिल सकती यानी किसी महामारी का डर बना रहेगा. दक्षिणी राज्यों में राजनीतिक वैमनस्यता आने की वजह से उपद्रव होंगे, जिससे जनता को भी खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

शुरू हो जाएंगे शुभ कार्य
हिंदू नव वर्ष के साथ मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू होता है. चैत्र महीने की प्रतिपदा से एक साथ दो त्योहारों का आगमन होता है, जिसमें एक तरफ लोग मां जगत जननी की उपासना करते हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे नव वर्ष के रूप में मनाते हुए शुभ कार्यों की शुरुआत करते हैं. कई जगहों पर धर्म को बढ़ाने के लिए लोगों को सनातन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसमें मंदिरों में हवन पूजन से लेकर सड़कों में वाहन रैली, कलश यात्रा जैसे कार्यक्रम देखने को मिलते हैं.

Tags: Chaitra Navratri, Mp news, Sagar news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें