होम /न्यूज /धर्म /Hindu Nav Samvatsar 2080 : ब्रह्माण्ड में बनेगी नई सरकार, बुध होंगे राजा, काशी के ज्योतिषचार्य से जानें सबकुछ

Hindu Nav Samvatsar 2080 : ब्रह्माण्ड में बनेगी नई सरकार, बुध होंगे राजा, काशी के ज्योतिषचार्य से जानें सबकुछ

Hindu Nav Samvatsar 2080: हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2080 इस बार 22 मार्च से शुरू हो रहा है. काशी के ज्योतिषचार्य स्वामी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिषेक जायसवाल

वाराणसी. हिन्दू नववर्ष (Hindu Nav Varsh) विक्रम संवत 2080 की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है. इस बार 22 मार्च को हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होगी. इस नए साल में ब्रह्माण्ड में नई सरकार का गठन भी होता है. इस बार नए सरकार के राजा बुध और मंत्री शुक्र होंगे. जबकि नव संवत्सर 2080 का नाम ‘पिंगल’ होगा. मान्यताओं के मुताबिक, ब्रह्मा जी ने सृष्टि का आरंभ इसी तिथि से किया था.

काशी के ज्योतिषचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि दुर्लभ संयोग में हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में प्रवेश किया है, तो दूसरे तरफ 12 साल बाद गुरु मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. ज्योतिषी गणना के मुताबिक, इस नए साल में लोगों के पास धन,ऐश्वर्य की प्राप्ति के साथ अच्छे मौके भी होंगे. हालांकि इसके साथ ही महंगाई चरम सीमा पर होगी और धन खर्च भी होगा.

आपके शहर से (वाराणसी)

वाराणसी
वाराणसी

भारत का बढ़ेगा मान
ज्योतिषचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, इस नए साल में देश में महिलाओं का वर्चस्व बढ़ेगा और कई महत्वपूर्ण पद पर वे आसीन भी होंगी. इसके साथ ही राजा बुध और मंत्री शुक्र के कारण विकास कार्यों में बाधा की स्थिति भी देखने को मिल सकती हैं. हालांकि विदेशों में भारत का मान सम्मान और बढ़ेगा.

गेंहू और गन्ना की अच्छी होगी फसल
स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस नए साल में सस्येश (फसलों) के स्वामी सूर्य होंगे. इस कारण रस भरे फलों की पैदावार कम हो सकती है. जबकि गेहूं, गन्ना और फूलों के अच्छी पैदावार की उम्मीद है. वहीं, वर्षा के स्वामी गुरु होंगे. इस कारण प्रतिकूल वर्षा की स्थिति बनी हुई है. जबकि इसके कारण बाढ़, भूस्खलन का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. इसके अलावा भूकम्प से नुकसान भी हो सकता है.

(नोट-ये खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है. News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Hindu, Varanasi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें