होम /न्यूज /धर्म /Holika Dahan 2023: होलिका दहन कब है? शिवपुरी के ज्योतिषाचार्य विकास से जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Holika Dahan 2023: होलिका दहन कब है? शिवपुरी के ज्योतिषाचार्य विकास से जानें सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Holi 2023: होलिका दहन 7 मार्च को होगा.

Holi 2023: होलिका दहन 7 मार्च को होगा.

Holika Dahan 2023: होलिका दहन कब होगा? यह सवाल तमाम लोगों के जेहन में उठ रहा है. शिवपुरी के ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर् ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: सुनील रजक

    Holika Dahan 2023: देशभर में होली के पर्व को लेकर तैयारियां चल रही हैं. वहीं, शिवपुरी के ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर्मा के मुताबिक, इस वर्ष होलिका दहन दो दिन (6 और 7 मार्च) मान्य है. हालांकि मंगलवार (7 मार्च 2023 ) को भद्रा रहित और उदय तिथि की मान्यता अनुसार, होलिका दहन का मुहूर्त श्रेष्ठ रहेगा. वहीं, होलिका दहन का मुहूर्त मंगलवार को शाम 6:31 से लेकर रात 8:58 तक रहेगा. इस शुभ मुहूर्त में आप पूजा कर सकते हैं.

    बता दें कि इस साल पूर्णिमा तिथि पर भद्रा के कारण होलिका दहन तिथि को लेकर उलझन उत्पन्न हो रही है. साथ ही सवाल उठ रहा है कि होलिका दहन 6 मार्च को होगा या फिर 7 मार्च को? ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर्मा के मुताबिक, फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 6 मार्च सुबह 4:17 मिनट पर शुरू होकर 7 मार्च सुबह 6:09 मिनट तक रहेगी. होलिका दहन प्रदोष काल में किया जाता है, इसलिए इस बार दहन का शुभ समय 7 मार्च को शाम 6 बजकर 31 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 58 मिनट तक रहेगा.

    भद्रा काल में होलिका दहन होता है अशुभ!
    ज्योतिषाचार्य विकास दीप शर्मा ने बताया कि पौराणिक कथाओं के अनुसार भद्रा काल में होलिका दहन को अशुभ माना जाता है. यह होलिका दहन का दोष है. माना जाता है कि भद्रा के स्वामी यमराज होने के कारण इस योग में कोई भी शुभ कार्य वर्जित होता है. होलिका दहन भद्रा पुंछ में किया जा सकता है. इस बार होलिका दहन 7 मार्च को शुभ है. जबकि अगले दिन (8 मार्च) को रंग वाली होली खेली जाएगी.

    Tags: Holi, Holi celebration, Holi festival, Shivpuri News

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें