होम /न्यूज /धर्म /Home Vastu Tips: विशेष महत्व रखती है घर की ये दिशा, जानें क्या सामान रखना होता है लाभकारी

Home Vastu Tips: विशेष महत्व रखती है घर की ये दिशा, जानें क्या सामान रखना होता है लाभकारी

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को कभी भी उत्तर दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को कभी भी उत्तर दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए.

Home Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में घर के सामान और दिशाओं को लेकर विस्तार से बताया गया है. वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पश्चिम दिशा के देवता वरुण हैं. इस दिशा में रसोई घर बनाना सबसे उत्तम है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व दिशा को सदैव खाली रखना चाहिए.

Importance Of Direction : भारतवर्ष में वास्तु शास्त्र पर यकीन रखने वाले लोगों की संख्या बहुत अधिक है. बहुत से व्यक्ति घर बनाने से लेकर घर को सजाने तक में वास्तु के नियमों का पालन करते हैं और इसके लिए वे किसी विद्वान का परामर्श भी लेते हैं. भारतवर्ष में माना जाता है कि वास्तु के अनुरूप बनाए गए घर या दफ्तर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ता है और नकारात्मकता दूर होती है. वास्तु शास्त्र में घर को बनाने से लेकर उसे सजाने तक के बारे में नियम बताए गए हैं. वास्तु शास्त्र में दिशाओं को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. किस दिशा में क्या सामान रखना चाहिए? आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

-उत्तर दिशा
हम सभी के घरों में धन रखने के लिए तिजोरी होती है. ज्यादातर लोगों के घरों में तिजोरी अलमारी में बनी हुई होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी को कभी भी उत्तर दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए. यह दिशा भगवान कुबेर की दिशा मानी गई है. इसलिए इस दिशा में तिजोरी रखना सही नहीं माना जाता है, लेकिन यदि आप किसी व्यवसाय से जुड़े हैं तो रुपए-पैसे के गल्ले को इस दिशा में रख सकते हैं. घर में रखी जाने वाली तिजोरी सदैव दक्षिण दिशा में होनी चाहिए.

यह भी पढ़े – त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग का भव्य भवन सिंधु आर्यशैली का है अद्भुत नमूना, जानें इस ज्योतिर्लिंग की खास बातें

– पूर्व दिशा
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की पूर्व दिशा को सदैव खाली रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये दिशा भगवान सूर्य और इंद्र देव की दिशा मानी गई है और इस दिशा में दिन भर में एक बार दीपक अवश्य जलाना चाहिए. इस दिशा की नियमित रूप से साफ सफाई करनी चाहिए. आप चाहें तो इस दिशा में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्तियां स्थापित कर सकते हैं.

-दक्षिण दिशा
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर की दक्षिण दिशा में हमेशा कोई भारी सामान रखना चाहिए. यह दिशा पैसे जमा करने के लिए सबसे अच्छी दिशा मानी जाती है. दक्षिण दिशा में कभी भी शौचालय का निर्माण नहीं करवाना चाहिए. यह दिशा यम की दिशा मानी गई है. साथ ही इसे मंगल की दिशा भी मानते हैं. इस दिशा को पृथ्वी तत्व का स्वामित्व भी प्राप्त है.

यह भी पढ़े – सपने में देखाई दे चांदी तो मिल सकती है खुशखबरी, ये 5 धातु भी लाते हैं जीवन में सुख-समृद्धि

-पश्चिम दिशा
वास्तु के अनुसार पश्चिम दिशा के देवता वरुण हैं. इस दिशा के ग्रह स्वामी शनि देव माने गए हैं. इस दिशा में घर का रसोई घर बनाना सबसे उत्तम माना गया है.

Tags: Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें