Home Vastu Tips: हर कोई अपने सपनों का घर या फ्लैट (Flat) खरीदता है, तो चाहता है कि उसमें कोई कमी न हो. वह घर या फ्लैट उसके लिए भाग्यशाली साबित हो. उसका परिवार उसमें खुशहाल रहे, हर ओर तरक्की और उन्नति हो. हालांकि वास्तु दोष (Vastu Dosh) के कारण नए घर या फ्लैट आपके लिए समस्या पैदा कर सकते हैं. उनसे आपको सेहत, नौकरी, करियर आदि में कई परेशानी हो सकती है. इस वजह से ही लोग जब घर या फ्लैट खरीदते हैं, तो उसमें वास्तु के कुछ नियमों का विशेष ध्यान रखते हैं. आइए जानते हैं कि नए घर या फ्लैट को खरीदते समय किन वास्तु नियमों (Vastu Rules) को ध्यान में रखना चाहिए.
1. सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर या फ्लैट का मुख्य दरवाजा उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व में हो. ऐसे मुख्यद्वार वाले घर वास्तु में उत्तम माने जाते हैं.
2. आप जो भी घर या फ्लैट ले रहे हैं, उसका आकार वर्गाकार या आयताकार हो. यह वास्तु सम्मत होता है. यदि फ्लैट या घर के प्रारंभ या अंत में कोण बन रहा है, तो उसे लेने से पूर्व किसी अच्छे वास्तु विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: घर की कौन सी दिशा का किस देवता से है संबंध? जानें धन लाभ की दिशा
3. आपके घर या फ्लैट के मुख्य द्वार के ठीक सामने लिफ्ट, कोई दीवार या बड़ा पेड आदि से कोई रुकावट न हो. यदि ऐसा है, तो इससे वास्तु दोष उत्पन्न होता है.
4. यदि घर या फ्लैट के दक्षिण या पश्चिम दिशा में बड़ा तालाब, स्वीमिंग पूल जैसे जल स्रोत हों, तो उसे खरीदने से बचना चाहिए.
5. घर या फ्लैट में किचन दक्षिण-पूर्व में हो तो ठीक है. पूर्व दिशा में है, तो अच्छा है. ध्यान रहे कि किचन का फेस मुख्यद्वार के सामने न हो.
यह भी पढ़ें: घर में कहां पर होना चाहिए किचन? जानें इससे जुड़े 7 वास्तु उपाय
6. फ्लैट या घर के पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में खाली जगह होनी चाहिए. बालकनी यदि दक्षिण या पश्चिम दिशा में हो, तो उसे न खरीदें.
7. पूजा स्थान उत्तर दिशा में, किड्स रूम उत्तर-पश्चिम दिशा में और बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए. ।
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Vastu tips