भगवान रामचंद्र की तस्वीर
रिपोर्ट:सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. कहते हैं कण-कण में भगवान का वास होता है. भक्तों से लेकर भगवान तक और भगवान से लेकर भक्त तक एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं. एक भक्त अपने भगवान से दुख सुख समृद्धि की कामना के लिए प्रार्थना करता है. तो भगवान भी अपने भक्तों के दुख सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद देते हैं. इन दिनों पूरे देश में रामनवमी की धूम है. भगवान राम के मंदिरों में भक्तों से लेकर भगवान तक भक्ति भाव में सराबोर हैं.
इसी चैत्र माह के रामनवमी तिथि को भगवान राम का जन्म हुआ और यह भी कहा जाता है कि भगवान श्री रामचंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम है. प्रभु राम का नाम लेने से जीवन में आए सभी विघ्न बाधा समाप्त हो जाती है और दूसरी तरफ अगर आप प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद चाहते हैं तो ऐसे में प्रभु राम के कुछ चमत्कारी मंत्रों का जप करना होगा. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक राम नाम के मंत्र का जप करने से ब्रह्मा ज्ञान की भी प्राप्ति होती है और जीवन में आए दिन बाधा समाप्त होते हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर क्या है वह प्रभु श्री राम का अमोघ मंत्र .
भगवान राम की भी पूजा आराधना
दरअसल अयोध्या के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि चैत्र नवरात्रि में मां जगत जननी जगदंबे के 9 रूपों के साथ-साथ भगवान राम की भी पूजा आराधना की जाती है. दूसरी तरफ अगर कोई व्यक्ति संकट में सहायता के लिए गृह क्लेश निवारण के लिए मनोकामना की पूर्ति के लिए विपत्ति में रक्षा के लिए भगवान राम के मंत्रों का जप करता है. तो उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है. इतना ही नहीं पंडित कल्कि राम आगे बताते हैं कि किसी भी देवता किसी भी देवी के मंत्र का जप हमेशा शुभ मुहूर्त में करना ही फलदायक होता है .
मनोकामना की पूर्ति के लिए
अगर आप कोई मन्नत मांगते हैं और अपनी मनोकामना पूरा करना चाहते हैं तो भगवान राम के दिए गए इस मंत्र का जप करें
श्री रामचंद्राय नमः
संकट के लिए
अगर आप किसी विपत्ति में फंसे हैं उस दौरान अगर आप भगवान राम के इस मंत्र का जप करते हैं तो सारी विपत्ति बाधा दूर हो जाएगी
लोकाभिरामं रणरंगधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम्।
कारुण्यरूपं करुणाकरं तं श्रीरामचन्द्रं शरणं प्रपद्ये॥
आपदामपहर्तारं दातारं सर्वसम्पदाम्।
लोकाभिरामं श्रीरामं भूयो भूयो नमाम्यहम्।।
गृह क्लेश निवारण के लिए
आपके घर में हमेशा ग्रह नक्षत्रों की छाया है और परिवार में क्लेश है तो भगवान राम की इस मंत्र का जप करें
हे रामा पुरुषोत्तमा नरहरे नारायणा केशवा।
गोविन्दा गरुड़ध्वजा गुणनिधे दामोदरा माधवा॥
हे कृष्ण कमलापते यदुपते सीतापते श्रीपते।
बैकुण्ठाधिपते चराचरपते लक्ष्मीपते पाहिमाम्
विपत्ति में रक्षा के लिए
अगर आप किसी विपत्ति में फंसे हैं तो भगवान राम के इस मंत्र का जप करें
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।
सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है न्यूज़ एटिन इसकी पुष्टि नहीं करता
.
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार