Advertisement

इस पंडाल में बांस से बनाए गए हैं काली माता और भगवान कृष्ण के रूप, त्रिपुरा के अंदाज में की गई कारीगरी 

Last Updated:

गाजियाबाद के प्रांतिक कल्चरल सोसायटी के द्वारा इस बार वेस्ट बंगाल के कांठी इलाके में मिलने वाले विशेष मुरली बांस से पंडाल को सजाया गया है और काली माता, भगवान कृष्ण की प्रतिमा और उनके रूप बनाए गए है.

X
title=

विशाल झा/ गाजियाबाद : इस वर्ष गाजियाबाद में दुर्गा पूजा और दुर्गा पंडाल को लेकर विशेष रौनक देखने को मिल रही है. सप्तमी से दसवीं तक चलने वाले इस विशेष दुर्गा पंडालो में बंगाली समिति अपनी साल भर की मेहनत को प्रदर्शित करती हैं. गाजियाबाद में इस बार कई बंगाली समिति अलग-अलग दुर्गा पंडाल का आयोजित कर रही है.

इंदिरापुरम के कनावानी स्थित फार्म हाउस में पिछले डेढ़ दशक से प्रांतिक कल्चरल सोसायटी दुर्गा पूजा एवं पंडाल का आयोजन करता आ रहा है. इस बार प्रांतिक कल्चरल सोसायटी द्वारा पश्चिम बंगाल के कांठी इलाके में मिलने वाले विशेष मुरली बांस से देवी देवताओं के रूप और उनकी प्रतिमा को बनाया गया है. इसकी तैयारी पिछले वर्ष से ही की जा रही थी. पंडाल को भव्य और सुंदर बनाने के लिए त्रिपुरा और बंगाल के एक्सपर्ट कारीगर भी गाजियाबाद आए है.
तौलता मुरली बांस का इस्तेमाल किया गया
प्रांतिक कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष निलादारी देव चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए कई महीनों से तैयारियों का दौर जारी था. करीब डेढ़ महीने से बंगाल के आर्टिस्ट दुर्गा पूजा पंडाल को भव्य रूप देने को कवायद कर रहे है.खास बात ये है की इस पंडाल को तैयार करने में जिस बांस का इस्तेमाल किया गया है. उसे बंगाल में तौलता मुरली बांस कहते है.जोसामान्य तौर पर बाजार में मिलने वाले बांस से काफी अलग होता है. यह बांस काफी लचीला होता है.
पंडाल में चंदरनगर की लाइटिंग की जाएगी
ऐसे में इस बांस से आसानी से विभिन्न प्रकार की मूर्तियां समेत अन्य सजावट के काम किए जाते है. मुख्य रूप से मुरली बांस वेस्ट बंगाल के कांठी इलाके में मिलता है. 18 अक्टूबर से पंडाल में कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाएगी. पंडाल में चंदरनगर की लाइटिंग की जाएगी. लाइटिंग के माध्यम से कहानी को प्रस्तुत किया जाएगा. दुर्गा पूजा के दौरान विभिन्न कल्चरल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें बंगाल के मशहूर सिंगर मनु मिया भी गाजियाबाद आकर परफॉर्म करेंगे. नवमी में दिन बॉलीवुड सिंगर नीरज श्रीधर भी आएंगे.

About the Author

Manish Rai
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या...और पढ़ें
काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm
इस पंडाल में बांस से बनाए गए हैं काली माता और भगवान कृष्ण के रूप
और पढ़ें