होम /न्यूज /धर्म /कब है कामदा एकादशी, 1 या 2 अप्रैल को? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य से जान लें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और पारण

कब है कामदा एकादशी, 1 या 2 अप्रैल को? तिरुपति के ज्योतिषाचार्य से जान लें सही तिथि, पूजा मुहूर्त और पारण

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है.

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है.

kamada ekadashi 2023 date: चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत होता है. इस साल कामदा एकादशी 1 अप्रैल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कामदा एकादशी व्रत करने से कार्यों में सफलता मिलती है.
दो अप्रैल को हरि वासर सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक है.

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को कामदा एकादशी व्रत रखा जाता है. इस साल कामदा एकादशी व्रत 1 अप्रैल और 2 अप्रैल दो दिन है. अब समस्या यह है कि कामदा एकादशी का व्रत गृहस्थ कब रख सकते हैं. कामदा एकादशी व्रत करने से कार्यों में सफलता मिलती है, राक्षस यो​नि से मुक्ति हो जाती है. श्रीहरि की कृपा से व्यक्ति के पाप मिट जाते हैं और वह मोक्ष को प्राप्त कर लेता है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि कामदा एकादशी व्रत कब है, पूजा मुहूर्त और पारण समय क्या है?

कामदा एकादशी 2023 तिथि
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 01 अप्रैल को 01:58 एएम से शुरू हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 02 अप्रैल को प्रात: 04 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है. दो अप्रैल को हरि वासर सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक है, इसलिए कामदा एकादशी व्रत दो दिन है. 01 अप्रैल को गृहस्थजन कामदा एकादशी का व्रत रखेंगे और 02 अप्रैल को वैष्णव व्रत रखेंगे.

यह भी पढ़ें: क्या आपने भी जलाई है अखंड ज्योत? 4 बातों का रखें विशेष ध्यान, इस तरह करें नियमों का पालन

कामदा एकादशी पूजा मुहूर्त 2023
कामदा एकादशी का व्रत की पूजा 01 अप्रैल को प्रात:काल से कर सकते हैं क्योंकि सुबह 06 बजकर 12 मिनट से ही रवि योग बन रहा है. यह एक शुभ योग है. रवि योग अगले दिन 02 अप्रैल को प्रात: 04 बजकर 48 मिनट तक है.

सुबह में शुभ-उत्तम मुहूर्त भी है. यह शुभ समय प्रात: 07 बजकर 45 मिनट से प्रारंभ हो रहा है और सुबह 09 बजकर 18 मिनट तक रहेगा. शुभ-उत्तम मुहूर्त में भी आप कामदा एकादशी की पूजा कर सकते हैं.

कामदा एकादशी पारण समय
जो लोग 1 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत रखेंगे, वे 02 अप्रैल को दोपहर में पारण करके व्रत को पूरा करेंगे. 02 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत के पारण का समय दोपहर 01 बजकर 40 मिनट से शाम 04 बजकर 10 मिनट तक है.

यह भी पढ़ें: मंगलवार व्रत से मिलते हैं लाभ, इन 5 चीजों से करें विशेष पूजा, हर काम में मिलेगी सफलता

वैष्णव जन 02 अप्रैल को कामदा एकादशी का व्रत रखेंगे और 03 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 09 मिनट से सुबह 06 बजकर 24 मिनट के बीच पारण करके व्रत को पूरा करेंगे.

कामदा एकादशी के दिन है भद्रा
कामदा एकादशी वाले दिन भद्रा का साया भी है. हालांकि भद्रा से पूर्व ही पूजा पाठ हो जाएगा. 01 अप्रैल को भद्रा दोपहर 03 बजकर 10 मिनट से लग रही है और यह अगले दिन 02 अप्रैल को प्रात: 04 बजकर 19 मिनट तक है.

Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें