कामदा एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करनी चाहिए (Image-Canva)
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सनातन धर्म में चैत्र का महीना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. चैत्र नवरात्रि और रामनवमी के बाद चैत्र के शुक्ल पक्ष के 11वें तिथि को कामदा एकादशी का व्रत रखा जाता है और इस साल यह व्रत 1 और 2 अप्रैल दोनों दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल की एकादशी तिथि 1 अप्रैल को 1:58 पर शुरू होकर 2 अप्रैल सुबह 4:19 पर समाप्त होगी. धार्मिक मान्यता के मुताबिक कामदा एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना करनी चाहिए.
इतना ही नहीं कामदा एकादशी के दिन ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ मंत्र का जप करने से घर में धन वैभव ऐश्वर्य संपन्नता की कभी कमी नहीं होती. आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए माता लक्ष्मी का आशीर्वाद लेने के लिए कामदा एकादशी के दिन किन मंत्रों का जप करें.
ऐसे करें पूजा
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि कामदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान ध्यान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके बाद एक चौकी पर भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. एक कलश रखना चाहिए कलश में जल दिल रोली अक्षत लेकर भगवान विष्णु का अभिषेक करना चाहिए. इसके बाद भगवान विष्णु को पीले रंग का वस्त्र धारण कराएं. दूध फल फूल पंचामृत और तेल इत्यादि अर्पित करें, इसके साथ ही देसी घी का दीपक जलाएं.
दिए गए इन मंत्रों का करें जप
कामदा एकादशी के दिन विधि विधान पूर्वक भगवान विष्णु की मन से आराधना करनी चाहिए. कामदा एकादशी व्रत की कथा सुननी चाहिए. उनके मंत्रों का जप करना चाहिए .
ॐ अच्युताय नमः,
ॐ गोविंदाय नमः,
ॐ अनंताय नमः
श्रीहरि विष्णु के पंचरूप मंत्र
ॐ अं वासुदेवाय नम:
ॐ आं संकर्षणाय नम:
ॐ अं प्रद्युम्नाय नम:
ॐ अ: अनिरुद्धाय नम:
ॐ नारायणाय नम:
ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान।
यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्टं च लभ्यते।।
कामदा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए इस मंत्र का जप करें. इससे जीवन के सभी संकट पल भर में दूर होते हैं घर में धन वैभव का द्वार खुलता है. 7 पुश्तों तक घर में धन भंडार की कोई कमी नहीं रहेगी. इतना ही नहीं मंत्र का जप करते समय इस बात का विशेष ध्यान देना चाहिए कि मंत्रों का उच्चारण साफ और शुद्ध होना चाहिए.
नोट- यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. न्यूज 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
.
Tags: Lord vishnu
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस