रिपोर्ट- अनुज गौतम
सागर. चैत्र नवरात्र के बाद आने वाली एकादशी को काफी शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि विधि विधान के साथ इसे करने से श्रद्धालुओं के सारे दुख तकलीफ दूर हो जाते हैं. वैसे तो एकादशी 1 महीने में दो बार आती है, लेकिन रामनवमी के बाद आने वाली कामदा एकादशी का विशेष महत्व रहता है.
हिंदू नव वर्ष की पहली एकादशी है कामदा एकादशी,जो चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को होती है इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आराधना की जाती है. कामदा एकादशी का व्रत करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है. तो दुख और दरिद्रता का भी निवारण होता है. मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति धन लाभ के लिए पीपल के पेड़ के नीचे जाकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करते है. उन्हें भी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
इन राशियों को मिलेगा फल
इसको लेकर अचार्य रोहित कृष्ण जी महाराज बताते है कि इस बार की एकादशी सभी 12 राशियों के लिए उत्तम और अति उत्तम है सभी के लिए यह लाभकारी है. अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए श्रद्धा भाव से विधि विधान के साथ इस का पूजन अर्चन करेंगे तो निश्चित ही भगवान आप की पुकार को सुनेंगे और आपकी इच्छाओं को पूरा करेंगे. आगे वह कहते हैं कि सभी भक्त विधि विधान से यह व्रत करिए इस व्रत को करने से महान पुण्य की प्राप्ति होती है.
कर्ज मुक्ति में फायदा
सभी राशियों के लिए यह व्रत अति उत्तम है व्रत को करने से महान पुण्य की प्राप्ति होती है. खासकर कर्ज मुक्ति के लिए यह व्रत पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर भगवान विष्णु की पंचामृत धूप दीप नैवेद्य से पूजन करें. अगर कोई श्रद्धालु कर्ज से मुक्ति चाहता है तो वह कलावा से परिक्रमा कर 11 बार रक्षा सूत्र पीपल को बांधे और उन से निवेदन करते हुए यह विशेष उपाय करें वह ऋण से मुक्त हो जाएगा. अगर कोई भक्त या श्रद्धालु धन लाभ की कामना रखता है तो वह भगवान विष्णु की और लक्ष्मी मैया का पूजन करें सभी भक्तों को धन की प्राप्ति होती है रिद्धि सिद्धि घर में आती हैं इसी के साथ एकादशी का व्रत करने से महान प्राप्ति होती है.
.
Tags: Zodiac Signs
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत