कल यानी 4 नवंबर 2020 को करवा चौथ मनाया (Karwa Chauth 2020) जाएगा. इस दिन शादीशुदा सुहागिन महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत (Fast) रखती हैं. इस व्रत से दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत होता है और प्यार भी बढ़ता है. करवा चौथ के व्रत में महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्योदय (Sunrise) से पहले खाने-पीने के लिए उठती हैं और फिर सूर्यास्त तक निर्जला उपवास रखती हैं. व्रत रखने वाली महिलाएं हाथों में मेहंदी भी लगाती हैं और दुल्हन की तरह श्रृंगार करती हैं और आभूषण पहनती हैं.
करवा चौथ व्रत के दौरान महिलाएं सूर्योदय से सूर्यास्त तक कुछ भी खाती-पीती नहीं हैं. शाम को छलनी से चांद को देखा जाता है. व्रत करने वाली महिलाएं चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं. इसके बाद पति से जल ग्रहण कर पत्नियां अपना व्रत पूरा करती हैं. ऐसे में इस करवा चौथ अपने पति को कुछ खास मैसेज, विशेस, एसएमएस, फेसबुक स्टेटस से शुभ कामनाएं भेज सकती हैं.
व्रत रखा है मैंने, बस एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ..
लंबी हो उम्र तुम्हारी, हर जन्म मिले हमें एक दूजे का साथ..
Happy Karwa Chauth 2020
इसे भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2020: करवा चौथ पर पहनें ये खास चूड़ियां, बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती
तुम मिले मुझे एक प्यार की तरह, साथ तुम्हारा है संसार की तरह..
यूं ही बना रहे रिश्ता अपना, खूबसूरत अहसास की तरह..
Happy Karwa Chauth 2020
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए..
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए..
Happy Karwa Chauth 2020
करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार..
यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..
सलामत रहें आप और आपका परिवार!
Happy Karwa Chauth 2020
इसे भी पढ़ेंः Karwa Chauth 2020: इस करवा चौथ फूलों से सजाएं अपने सुंदर बाल, ये स्टाइल बदल देंगे लुक
चांद में दिखती है
मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है
मुझे भी उनकी जरूरत.
करवाचौथ की हार्दिक बधाई…undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karwachauth 2020, Religion
FIRST PUBLISHED : November 03, 2020, 15:36 IST