करवा चौथ व्रत पति की लंबी आयु और सुखी दांपत्य जीवन के लिए रखा जाता है.
Karwa Chauth Upay : हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. यह एक सामान्य बात है लेकिन कभी-कभी कुछ वजहों से व्यक्ति के वैवाहिक जीवन में कुछ विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो जाती हैं, जिनके कारण पति-पत्नी के बीच में दरारें आने लगती हैं. ऐसे में सवाल ये उठता है कि अपने दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए क्या किया जा सकता है. हिंदू धर्म में बताया गया है कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत इन मुसीबतों को दूर कर सकता है. इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 को रखा जाएगा. इस दिन किए जाने वाले कुछ सरल उपाय बता रहे हैं भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
-ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि यदि पति-पत्नी के बीच रिश्ता ठीक नहीं है या फिर अक्सर ही दोनों के बीच में लड़ाई होती रहती है तो ऐसे में करवा चौथ के दिन बरगद के पेड़ का पत्ता लेकर उस पर लाल रंग से वह चीजें लिख दें, जो आप अपने पति में देखना चाहती हैं. इसके बाद इस पत्ते को गोल मोड़ कर अपने सिर से 7 बार घुमाकर शाम के समय किसी बहती हुई नदी या जल में प्रवाहित कर दें. ऐसा करने से जल्द ही आपको अच्छे संकेत मिलने लगेंगे.
यह भी पढ़ें – ये हैं मां दुर्गा के 5 प्रसिद्ध मंदिर, जहां लगता है भक्तों का तांता
-यदि पति और पत्नी के रिश्ते में अविश्वास आ जाए तो फिर पति-पत्नी का रिश्ता ठीक से नहीं चल पाता. ऐसे में यदि किसी पति-पत्नी के बीच विश्वास की कमी है तो करवा चौथ के दिन लाल रंग के रेशमी कपड़े में दो गोमती चक्र और 50 ग्राम पीली सरसों बांधकर, एक कागज पर अपने पति का नाम लिखकर साथ में बांधें. अब इस पोटली को किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां साल भर कोई इसको देख ना सके और अगले साल करवा चौथ के दिन इसे खोलें. ऐसा करने से पति-पत्नी के बीच का संबंध मजबूत होता है.
-पति-पत्नी के संबंधों में प्रेम होना बहुत जरूरी है. यदि किसी पति-पत्नी के प्रेम संबंधों में मधुरता नहीं है, तो ऐसे में करवा चौथ के दिन बेसन के पांच लड्डू, पांच पेड़े और पांच केले किसी गाय को अपने हाथों से खिलाएं और गाय की पीठ सहलाते हुए अपनी समस्या को दूर करने के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से पति-पत्नी के रिश्ते में चली आ रही दिक्कतें दूर होंगी और प्रेम संबंध बनेंगे.
-यदि आप भी चाहती हैं कि आपके पति और आपके बीच प्रेम संबंध सदैव बने रहें तो इसके लिए करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करते समय मांग में सिंदूर अपने पति से ही भरवाएं, लेकिन ध्यान रखें कि इस समय उस जगह पर पति-पत्नी के सिवाय कोई तीसरा ना हो. ऐसा करने से माना जाता है कि पति की उम्र बढ़ती है और पति-पत्नी के बीच प्यार कभी कम नहीं होता.
.
Tags: Dharma Aastha, Karwachauth, Religion
5 कारणों से धमाल मचा रही 'मौत और जिंदगी' की कहानी, मलायालम फिल्म '2018' ने बनाया इतिहास, कमा लिए इतने करोड़
18 की उम्र में शादी करना चाहती थीं ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, पर 40 में मिला सच्चा प्यार, शाहरुख से खास कनेक्शन
IMA Passing Out Parade: ग्रेजुएशन सेरेमनी में जेंटलमैन कैडेट्स को मिली डिग्री, तस्वीरों में देखिए जाबांज सैन्य अधिकारी बनने का सफर