होम /न्यूज /धर्म /Kashi Vishwanath Sparsh Fee: स्पर्श दर्शन वायरल रसीद मामले में नया ट्विस्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का बड़ा एक्शन

Kashi Vishwanath Sparsh Fee: स्पर्श दर्शन वायरल रसीद मामले में नया ट्विस्ट, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन का बड़ा एक्शन

स्पर्श दर्शन के वायरल रसीद पर मुकदमा दर्ज

स्पर्श दर्शन के वायरल रसीद पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पीआरओ की शिकायत पर डोनेशन देने वाले अजय शर्मा के साथ रति हेगड़े, आशीष धर, आरती अग ...अधिक पढ़ें

    अभिषेक जायसवाल

    वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में बाबा के स्पर्श दर्शन के 500 रुपये के शुल्क रसीद मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है. मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी यानी पीआरओ अरविंद शुक्ला के लिखित शिकायत के बाद इस मामले में चौक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि, सोशल मीडिया में वायरल हुई इस रसीद को मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने स्पर्श दर्शन नहीं बल्कि डोनेशन की रसीद बताया था.

    इसके अलावा वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने भी इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि फिलहाल ऐसा कोई भी शुल्क बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए नहीं लगाया गया है. उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को मंदिर न्यास की बैठक में ऐसी चर्चा हुई थी, लेकिन उस पर कोई फाइनल मुहर नहीं लगी है.

    आपके शहर से (वाराणसी)

    वाराणसी
    वाराणसी

    9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पीआरओ की शिकायत पर डोनेशन देने वाले अजय शर्मा के साथ रति हेगड़े, आशीष धर, आरती अग्रवाल, भवतेश शर्मा, विक्रम, हेमा के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. चौक थाना अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-A, 295, 506, 120 बी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

    बता दें कि, इस मामले के सामने आने के बाद मंदिर प्रशासन पहले ही प्रेस रिलीज जारी कर इसे साजिश बता चुका है. साथ ही, इस साजिश में शामिल लोगों पर ऐक्शन की बात कही गई थी. अब इस मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है.

    Tags: Banaras news, Kashi Vishwanath Case, Kashi Vishwanath Temple Controversy, Up news in hindi, Varanasi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें