मां लक्ष्मी को धन की देवी और मां सरस्वती को ज्ञान की देवी कहा जाता है. Image- Canva
हिंदू धर्म में सभी देवताओं का अपना महत्व और कार्य होते हैं. भगवान ब्रह्मा जी को सृष्टि के रचयिता कहा जाता है. भगवान शिव को सृष्टि के पालनहार कहा गया है. श्रीगणेश को प्रथम पूजनीय देव माना गया है. ऐसे में सभी देवी-देवताओं का अपना महत्व और स्थान होता है. लेकिन, कई बार देवी-देवताओं के बीच भी श्रेष्ठता को लेकर चर्चा हुई है, जिसका वर्णन ग्रंथ पुराणों में मिलता है. आज हम आपको मां लक्ष्मी व सरस्वती के बीच अपने गुणों को श्रेष्ठ सिद्ध करने को लेकर हुई बहस का किस्सा सुनाएंगे.
यह भी पढ़ें – माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन करें ये 5 उपाय
श्रेष्ठता को लेकर मां लक्ष्मी व सरस्वती में हुई बहस
पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार मां सरस्वती वीणा बजा रही थी. उस समय उनके पास धन की देवी मां लक्ष्मी पहुंचीं. मां सरस्वती ने मां लक्ष्मी का आदर-सत्कार किया और पूछा कि बहुत दिनों बाद मिलने आई हो. तब देवी लक्ष्मी ने अपने गुणों का बखान करना शुरू कर दिया. मां लक्ष्मी ने कहा कि वो धन की देवी है और संसार उनकी स्तुति करता है, क्योंकि सभी धनवान होना चाहते हैं, इसलिए वो जल्दी नहीं आ सकती. मां लक्ष्मी ने सरस्वती को यह भी कहा कि आप तो केवल वीणा बजाती रहती हैं.
मां सरस्वती हुई दुखीं
देवी लक्ष्मी के ऐसे शब्दों से मां सरस्वती बहुत दुःखी हुईं और देवी लक्ष्मी से कहा कि आप धन की देवी हैं, लेकिन आप कभी भी एक जगह नहीं टिकती. इसी कारण संसार आपको चंचला कहता है. आप धन दे सकती हैं, लेकिन ज्ञान नहीं. ज्ञान की कमी के कारण व्यक्ति कभी भी धन का सही उपयोग नहीं करेगा. ज्ञानी व्यक्ति धन के अभाव में भी ज्ञान से धन प्राप्त कर सकता है, लेकिन धन से ज्ञान मिले ये जरूरी नहीं. यह सुनकर देवी लक्ष्मी को क्रोध आया और दोनों देवियों के बीच बहस बढ़ती ही गईं.
ये भी पढ़ें: कब है मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती, खरमास? जानें दिसंबर के व्रत-त्योहार
आदिशक्ति ने किया शांत
पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि देवी लक्ष्मी और मां सरस्वती की धन और ज्ञान पर बहस को बढ़ते देख देवताओं ने आदिशक्ति से इसका उपाय पूछा. तब आदिशक्ति ने देवताओं से कहा कि यह बहस कभी खत्म नहीं होगी. धरती पर जब तक जीवन होगा, तब तक धन और ज्ञान में श्रेष्ठता का द्वंद चलता ही रहेगा. धन मिलने से सभी खुश होंगे, लेकिन ज्ञान के अभाव में धन का सदुपयोग नहीं कर पाएंगे. इसलिए ज्ञान भी महत्वपूर्ण है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Culture, Religious
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज
चुकंदर खाने के बाद फेकें नहीं छिलके, कुकिंग में ऐसे करें इस्तेमाल, मिनटों में तैयार होंगे कई लजीज पकवान
अगर Facebook मैसेंजर में आप भी करते हैं 'गुफ्तगू'... तो खबर आपके काम की है! होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव