Magh Bihu 2021: माघ बिहू असम के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. इसे काफी धूमधाम से मनाया जाता है. असम के लोग माघ बिहू को काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं. माघ बिहू का त्योहार भी लोहड़ी और पोंगल की तर्ज पर मनाया जाता है. इस दिन असम के लोग प्रकृति और भगवान को फसलों की अच्छी पैदावार के लिए शुक्रिया अदा करते हैं और खेतों से पक चुकी फसलों की कटाई करते हैं.
Magh Bihu 2021 Date: माघ बिहू इस साल 15 जनवरी, शुक्रवार को मनाया जाएगा.
माघ बिहू का महत्व
असम के लोग इस त्योहार के साथ ही नये साल की शुरुआत मानते हैं. पोंगल की तरह बिहू भी किसानों का त्योहार है. किसान फसलों की कटाई करते हैं और ईश्वर को फसलों के लिए धन्यवाद करते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Makar Sankranti 2021: इस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानें महत्व, पूजा विधि और परंपरा
कैसे मनाया जाता है ये त्योहार
नई फसल से तैयार अनाज से पकवान तैयार किए जाते हैं. सबसे पहले इन पकवानों को भगवान को चढ़ाया जाता है. माघ बिहू के अलावा बोहाग बिहू और कोंगाली बिहू भी सेलिब्रेट किए जाते हैं. नई फसल के तैयार होने पर बिहू उत्सव मनाया जाता है. खूब सारे पकवान तैयार करने के अलावा लोग खुशी से गाना गाते हैं और पारंपरिक नृत्य करते हैं. पारंपरिक पोषाक पहनते हैं. कच्ची हल्दी और उड़द दाल के पेस्ट से नहाते हैं. नये कपड़े पहनते हैं. बड़ों का आर्शीवाद लेते हैं. एक दूसरे को तोहफा देते हैं. नाश्ते में चावल के साथ दही और गुड़ खाते हैं.
माघ बिहू के पकवान
माघ बिहू के अवसर जो पकवान तैयार किए जाते हैं उनमें प्रमुख है खार, आलू पितिका, जाक, मसोर टेंगा. पपीते के साथ-साथ जले केले के तने का इस्तेमाल करके खार बनाया जाता है. वहीं आलू पितिका में उबले आलू को मसलकर, उसमें प्याज, हरी मिर्च, हरी धनिया, नमक, सरसों तेल डाला जाता है. इसे चावल, दाल, नींबू के साथ सर्व किया जाता है. जाक में हरी पत्तेदार सब्जियां होती हैं जबकि मसोर टेंगा में मछली के पकवान होते हैं.(
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Religion
FIRST PUBLISHED : January 13, 2021, 08:53 IST