होम /न्यूज /धर्म /Magh Purnima 2023: इस बार माघ पूर्णिमा पर जरुर करें यह 3 काम, मिलेगा भरपूर लाभ, हो जाएंगे मालामाल

Magh Purnima 2023: इस बार माघ पूर्णिमा पर जरुर करें यह 3 काम, मिलेगा भरपूर लाभ, हो जाएंगे मालामाल

फाइल फोटो 

फाइल फोटो 

झांसी के ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज थापक ने बताया कि इस बार पंचांग के अनुसार मार्ग महीने की पूर्णिमा चार फरवरी की रात 9:2 ...अधिक पढ़ें

    शाश्वत सिंह

    झांसी. सनातन धर्म में पूर्णिमा का विशेष महत्व माना जाता है. पूर्णिमा के दिन लोग विशेष पूजा-अर्चना करते हैं. सभी पूर्णिमा में माघ पूर्णिमा को विशेष दर्जा दिया गया है. मान्यताओं के अनुसार इस दिन समस्त देवता स्वर्ग से धरती पर आते हैं. माघ पूर्णिमा के दिन स्नान का विशेष महत्व होता है. धर्माचार्यों के अनुसार इस दिन गंगाजल हाथ में लेने मात्र से व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं. इस बार शनिवार पांच फरवरी को माघ पूर्णिमा है.

    माघ पूर्णिमा के अवसर पर कुछ काम विशेष रूप से करने चाहिए. झांसी के ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज थापक ने बताया कि इस बार पंचांग के अनुसार मार्ग महीने की पूर्णिमा चार फरवरी की रात 9:23 बजे से शुरू हो रही है. माघ पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए सुबह 5:30 बजे से 6:32 बजे तक का मुहूर्त सबसे श्रेष्ठ है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर के पास नदी नहीं है वो अपनी बाल्टी में गंगाजल की कुछ बूंदें डाल कर उस पानी से स्नान कर लें. इससे भी भरपूर लाभ मिलता है.

    माघ पूर्णिमा पर जरुर करें यह तीन काम

    पंडित मनोज थापक ने बताया कि माघ पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेना चाहिए. इस दिन सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से शरीर में अमृत के गुणों का संचार हो जाता है. पूर्व जन्म के पाप भी धुल जाते हैं. उन्होंने कहा कि माघ पूर्णिमा के दिन घर में सत्यनारायण की कथा अवश्य पढ़नी चाहिए. इससे भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.

    उन्होंने कहा कि अगर करियर में सफलता प्राप्त करनी हो तो चांद की रोशनी में थोड़े से चावल रख दें. कुछ समय बाद इस चावल को उठाकर अपने धनस्थान (जहां रुपया-पैसा रखते हैं) पर रख दें. इससे चंद्रदेव की कृपा आप पर बनी रहेगी.

    (नोट: यह सभी दावे मान्यताओं के आधार पर लिखे गए हैं. न्यूज 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है)

    Tags: Guru Purnima, Jhansi news, Up news in hindi

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें