होम /न्यूज /धर्म /महाशिवरात्रि में विधि-विधान से करें शिव पूजा, जान लें व्रत के 10 नियम, न करें इन चीजों का सेवन

महाशिवरात्रि में विधि-विधान से करें शिव पूजा, जान लें व्रत के 10 नियम, न करें इन चीजों का सेवन

महाशिवरात्रि व्रत और पूजा के महत्वपूर्ण नियम

महाशिवरात्रि व्रत और पूजा के महत्वपूर्ण नियम

Mahashivratri 2023 Vrat Niyam: महाशिवरात्रि के व्रत और पूजा को नियमपूर्वक करना चाहिए. इस साल महाशिवरात्रि 18 फरवरी को ह ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

महाशिवरात्रि व्रत में अन्न का सेवन नहीं करते हैं, फलाहार करते हैं.
महाशिवरात्रि व्रत के पूरे दिन आपको सोने से परहेज करना चाहिए.

इस साल 2023 में महाशिवरात्रि 18 फरवरी दिन शनिवार को है. महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखने और भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. शिव जी को प्रसन्न करने और व्रत रखने कई महत्वपूर्ण नियम हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है. इन नियमों का पालन करने से महाशिवरात्रि व्रत का पूरा फल मिलता है और भगवान शिव की कृपा भी बनी रहती है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं महाशिवरात्रि व्रत और पूजा के महत्वपूर्ण नियम.

महाशिवरात्रि व्रत और पूजा के नियम
1. महाशिवरात्रि व्रत रखने और पूजा करने वालों के लिए सबसे पहला नियम यह है कि आपको एक दिन पूर्व से ही तामसिक भोजन, मदिरा, धुम्रपान आ​दि का सेवन नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कब है महाशिवरात्रि? जानें पूजा मुहूर्त, इन दिन है पुत्र प्राप्ति का दुर्लभ संयोग

2. महाशिवरात्रि की पूजा के लिए आप बेलपत्र, भांग, धतूरा, फूल, अक्षत्, सफेद चंदन, भस्म, गंगाजल, कपूर, गाय का दूध, गन्ने का रस, शहद, मौली, शमी के पत्ते, मंदार पुष्प आदि पूजन सामग्री की व्यवस्था कर लेनी चाहिए. माता पार्वती के लिए श्रृंगार का सामान रख लें.

3. महाशिवरात्रि पर शिव जी को भोग लगाने के लिए ठंडाई, मालपुआ, हलवा, लस्सी, शहद आदि की प्रबंध कर लेना चाहिए.

4. महाशिवरात्रि व्रत के दिन अन्न का सेवन नहीं करते हैं, फलाहार करते हैं. इस दिन आप सूर्योदय काल से शिव पूजा कर सकते हैं.

5. महाशिवरात्रि के व्रत के पूरे दिन आपको सोने से परहेज करना चाहिए. व्रत में सोने की मनाही होती है.

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों की चमकेगी किस्मत

6. जब भी आप शिवलिंग की परिक्रमा करें तो आधी परिक्रमा करें और वापस आ जाएं. शिवलिंग की पूरी परिक्रमा वर्जित है.

7. महाशिवरात्रि की पूजा में आप तुलसी, हल्दी, शंख, नारियल, केवड़ा का फूल आदि का उपयोग नहीं करें. शिव पूजा में ये वर्जित माने गए हैं.

8. महाशिवरात्रि व्रत और पूजा में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें.

9. महाशिवरात्रि व्रत में ​रात्रि जागरण करें. इससे आपको व्रत का अधिक पुण्य फल प्राप्त होगा. शिव पुराण में महाशिवरात्रि को रात्रि जागरण का महत्व बताया गया है.

10. महाशिवरात्रि व्रत का पारण आप निशिता काल की पूजा मुहूर्त के बाद करें क्योंकि चतुर्दशी तिथि के समापन से पूर्व ही पारण करने का विधान है.

Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Mahashivratri

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें