महाशिवरात्रि पूजा की सामग्री लिस्ट
महाशिवरात्रि का पावन पर्व 18 फरवरी दिन शनिवार को है. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को प्रसन्न करके मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं. इस दिन शिव पूजा सामग्री का विशेष ध्यान रखा जाता है. पूजा के समय उन्हीं सामग्री को भगवान शिव को अर्पित करते हैं, जो शिव जी को प्रिय हों. शिव पूजा में वर्जित वस्तुओं का प्रयोग नहीं किया जाता है. ऐसे करने से भगवान भोलेनाथ नाराज हो सकते हैं. अज्ञानतावश लोग पूजा में शिवलिंग पर हल्दी, कुमकुम, सिंदूर, तुलसी, नारियल आदि चढ़ा देते हैं, जबकि ये वस्तुएं शिवजी की पूजा में वर्जित हैं, इससे आपको पूजा का पुण्य फल प्राप्त नहीं होगा. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं महाशिवरात्रि पर शिव पूजा की सामग्री के बारे में.
महाशिवरात्रि 2023 पूजा सामग्री
1. शिव जी की तस्वीर या छोटा शिवलिंग, बेलपत्र
2. भांग
3. धतुरा
4. मदार पुष्प, फूलों की माला
5. शमी के पत्ते
6. कमल और सफेद फूल
7. गंगाजल, महादेव के लिए वस्त्र
8. गाय का दूध, दही, शक्कर
9. जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत्
10. इत्र, लौंग, छोटी इलायची, पान, सुपारी
11. शहद, बेर, मौसमी फल, खस
12. मौली, रक्षासूत्र, भस्म, अभ्रक, कुश का आसन
13. महाशिवरात्रि व्रत कथा, शिव चालीसा, शिव आरती की पुस्तक
14. भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि.
15. पूजा के बाद हवन सामग्री
16. परिमल द्रव्य, रत्न, आभूषण
17. दान के लिए कंबल, वस्त्र, अन्न, गुड़, घी, फल आदि.
18. माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी.
19. आरती के लिए दीपक, गाय का घी, कपूर.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि में विधि-विधान से करें शिव पूजा, जान लें व्रत के 10 नियम, न करें इन चीजों का सेवन
महाशिवरात्रि 2023 पूजा मुहूर्त
18 फरवरी को महाशिवरात्रि की पूजा का मुहूर्त रात में 12:09 बजे से देर रात 01:00 बजे तक है. इसके आलावा आप सूर्योदय काल से पूरे दिन महाशिवरात्रि की पूजा कर सकते हैं. शिव पूजा में राहुकाल आदि नहीं देखा जाता है.
यह भी पढ़ें: इस साल महाशिवरात्रि कब है? जान लें मुहूर्त, शुभ योग, पूजा विधि और व्रत का महत्व
महाशिवरात्रि पूजा मंत्र
महाशिवरात्रि की पूजा के लिए शिव जी का पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: शिवाय सबसे प्रभावशाली मंत्र है. जब आप पूजा प्रारंभ करें तो इस मंत्रोच्चार के साथ शिवलिंग पर पूजन सामग्री एक-एक करके अर्पित करें.
यदि आप पूरी पूजा सामग्री का प्रबंधन न कर पाएं तो आप शिव जी को बेलपत्र, एक लोटा साफ जल, अक्षत्, सफेद फूल, चंदन अर्पित करके भी प्रसन्न कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lord Shiva, Mahashivratri
आईपीएल मे टूटेगा उमरान मलिक का रिकॉर्ड! 5 गेंदबाजों में होगी जंग, एक बॉलर की स्पीड जानकर रह जाएंगे दंग
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर