महावीर जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है.
महावीर जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. जैन धर्म के पूज्यनीय भगवान महावीर का जन्मदिन आज 14 अप्रैल दिन गुरुवार को मनाया जा रहा है. जैन धर्म के लोग महावीर जयंती को हर्षोल्लास से मनाते हैं. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राज घराने में हुआ था. इनके माता का नाम त्रिशला और पिता सिद्धार्थ थे. भगवान महावीर के बचपन का नाम वर्धमान था. उनका 30 वर्ष की आयु में आध्यात्म की ओर झुकाव हुआ, वे राजपाट छोड़कर तप करने लगे और स्वयं की इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर बनें. आइए जानते हैं महावीर जयंती की तिथि, मुहूर्त एवं महत्व के बारे में.
यह भी पढ़ें: गुरु प्रदोष के दिन पढ़ें यह व्रत कथा, शिव कृपा से शत्रुओं पर मिलती है विजय
महावीर जयंती 2022 तिथि एवं मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 14 अप्रैल दिन गुरुवार को सुबह 04:49 बजे शुरु हुआ है और इसका समापन 15 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 03:55 बजे होगा. ऐसे में महावीर जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी. इस साल महावीर स्वामी का 2620वां जन्म दिवस मनाया जाएगा.
कैसे मनाते हैं महावीर जयंती
इस दिन भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की जाती है और उनके दिए गए उपदेशों को स्मरण करके उनके बताए गए सिद्धांतों पर चलने का प्रयास किया जाता है. इस अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जैन समुदाय के लोग हर्षोल्लास से भगवान महावीर की जयंती मनाते हैं.
यह भी पढ़ें: 14 अप्रैल को है गुरु प्रदोष व्रत, मनोकामना पूर्ति के लिए ऐसे करें शिव पूजा
भगवान महावीर के पंचशील सिद्धांत
भगवान महावीर ने जैन धर्म के प्रचार एवं प्रसार के लिए काम किए हैं. उन्होंने दुनिया को पंचशील सिद्धांत दिया. पंचशील सिद्धांत के पांच प्रमुख बातें सत्य, अहिंसा, अचौर्य (अस्तेय) यानी चोरी नहीं करना, अपरिग्रह यानी विषय एवं वस्तुओं के प्रति आसक्त न हों और ब्रह्मचर्य है. उनके जीवन के इन पांच महत्वपूर्ण सिद्धांतों को अपना करके व्यक्ति मानव जीवन के वास्तविक उद्देश्य को प्राप्त कर सकता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जब भगवान महावीर का जन्म होने वाला था, उससे पहले उनकी माता त्रिशला को 16 प्रकार के सपने आए थे. उन सपनों को जोड़कर महाराज सिद्धार्थ ने उसमें छिपे संदेश को समझा था. जिसके अनुसार उनका होने वाला पुत्र ज्ञान प्राप्त करने वाला, सत्य और धर्म का प्रचारक, जगत् गुरु आदि जैसे महान गुणों वाला होगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
.
Tags: Dharma Aastha, धर्म