इस साल मकर संक्रांति 14 जनवरी को मनाया जाएगा या फिर 15 जनवरी को?
Makar Sankranti 2023 Date: मकर संक्रांति नए साल का बड़ा पर्व होता है. इस साल 2023 में मकर संक्रांति की तारीख को लेकर लोग असमंजस में हैं. लोग जानना चाहते हैं कि मकर संक्रांति 14 जनवरी को है या 15 जनवरी को. सामान्य तौर पर समझें तो सूर्य देव जिस समय मकर राशि में प्रवेश करते हैं, वह मकर संक्रांति का क्षण होता है. उस समय से मकर संक्रांति मनाई जाती है. लेकिन कई बार दिन और अटपटे समय के कारण मकर संक्रांति की तारीख में असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इस साल मकर संक्रांति की सही तारीख क्या है?
मकर संक्रांति 2023 पर क्यों है कन्फ्यूजन
ज्योतिषाचार्य भार्गव के अनुसार, सूर्य देव जब मकर राशि में गोचर करते हैं, उस समय मकर संक्रांति होती है. इस साल 14 जनवरी को रात 08 बजकर 14 मिनट पर सूर्य देव मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में मकर संक्रांति का क्षण 14 जनवरी को पड़ रहा है. सूर्य के मकर में प्रवेश के समय के कारण मकर संक्रांति की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हुआ है.
ये भी पढ़ें: कब है मकर संक्रांति, खरमास समापन? देखें जनवरी के व्रत-त्योहार, छुट्टियां और महत्वपूर्ण दिन
कब है मकर संक्रांति 2023?
पंचांग के अनुसार, सूर्य की मकर संक्रांति का क्षण 14 जनवरी शनिवार की रात 08:14 बजे है, लेकिन रात्रि के प्रहर में स्नान और दान नहीं होता है. इसके लिए उदयातिथि की मान्यता है यानि जब सूर्य का उदय होगा, उस समय मकर संक्रांति का स्नान और दान होगा. ऐसे में इस वर्ष 15 जनवरी 2023 दिन रविवार को मकर संक्रांति मनाई जाएगी.
मकर संक्रांति का पुण्यकाल
15 जनवरी को सुबह 07:15 बजे से लेकर शाम 05:46 बजे तक मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा और इसका महा पुण्यकाल सुबह 07:15 बजे से सुबह 09:00 बजे तक है.
यह भी पढ़ें: नए साल में 64 दिन बजेगी शहनाई, बैंड बाजा बारात के लिए देखें शुभ विवाह मुहूर्त
मकर संक्रांति पर रविवार का संयोग
इस साल मकर संक्रांति रविवार के दिन है. रविवार को सूर्य देव की पूजा करते हैं और मकर संक्रांति के दिन भी सूर्य पूजा करते हैं. ऐसे में इस बार सूर्य पूजा के लिए मकर संक्रांति के साथ दिन भी शुभ है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से उसका अधिक फल प्राप्त होगा.
मकर संक्रांति पर सूर्य होंगे उत्तरायण
मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. इस दिन से खरमास का समापन होगा और विवाह, गृह प्रवेश आदि जैसे मांगलिक कार्य प्रारंभ होते हैं. सूर्य जब उत्तरायण होते हैं तो धीरे धीरे दिन की अवधि बढ़ती है. सर्दी कम होने लगती है और तापमान बढ़ने लगता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Makar Sankranti, Makar Sankranti festival
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!