Lord Hanuman: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन बजरंगबली को समर्पित किया गया है. हनुमान जी को हम सभी संकट मोचन के नाम से भी जानते हैं. धर्म शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी भगवान शिव के ही एक अंश हैं. पवन पुत्र अपने भक्तों पर कभी भी संकट नहीं आने देते हैं. हनुमान चालीसा के पाठ के बारे में तो सभी जानते हैं. ऐसा माना जाता है कि हनुमान चालीसा का लगातार पाठ करने से व्यक्ति हर प्रकार की परेशानियों से मुक्ति पाता है, लेकिन हनुमान चालीसा के अतिरिक्त हनुमान जी का एक और पाठ है जिसे हनुमान अष्टक कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति किसी शत्रु से या किसी प्रकार के भय से विचलित है तो उसे हनुमान अष्टक का पाठ करना चाहिए.
भोपाल के रहने वाले ज्योतिष विज्ञान के जानकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में भी हनुमान अष्टक का पाठ करना बहुत लाभकारी बताया गया है. ऐसा माना जाता है यदि कोई व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमान अष्टक का पूरी श्रद्धा भक्ति और विधिवत पाठ करता है तो वह व्यक्ति को सभी प्रकार के शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. हिंदू धर्म शास्त्रों में हनुमान अष्टक के पाठ को लेकर बहुत सी बातें जानने को मिलती हैं, लेकिन धर्म ग्रंथों में हनुमान अष्टक पाठ करने को लेकर कोई विशेष नियम नहीं है. यह पाठ कभी भी और कहीं भी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें – परिवार में सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो गृह प्रवेश के समय रखें वास्तु के इन नियमों का ध्यान
वैसे तो इस पाठ को करने का कोई खास नियम नहीं है, लेकिन यदि आप हनुमान जी के इस पाठ को करना चाहते हैं तो इसके लिए जहां आप पाठ करने वाले हैं वहां हनुमान जी की तस्वीर के साथ भगवान राम का चित्र जरूर लगाएं. इसके बाद भगवान राम और हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाकर तांबे के गिलास या लोटे में जल भरकर रख दें. फिर पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ हनुमान जी का ध्यान करके हनुमान बाहुक का पाठ करें.
यह भी पढ़ें – ग्रहण के दौरान पशु-पक्षी करने लगते हैं अजीबोगरीब व्यवहार, जानें क्या कहते हैं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा जी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की पूजा करते समय जल के साथ हनुमान जी को तुलसी के पत्ते भी अर्पित किए जा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि पाठ पूरा होने के बाद तुलसी के इन पत्तों का सेवन करने से व्यक्ति के सभी शारीरिक और मानसिक कष्टों का अंत हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Lord Hanuman, Religion