हनुमान जी नकारात्मकता को दूर करते हैं.
Mangalwar Upay: आज मंगलवार का दिन पवनपुत्र संकटमोचन हनुमान जी (Lord Hanuman) की आराधना का है. आज हनुमान जी की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं. वे अपने भक्तों के पाप, दुख एवं कष्टों को दूर करके उनके जीवन में सुख एवं शांति लाते हैं. जिन पर हनुमान जी की कृपा होती है, वे सभी प्रकार के संकटों एवं बाधाओं से मुक्ति पाकर अपने कार्य में सफल होते हैं. आपको नौकरी (Job) या फिर अपने बिजनेस (Business) में कोई समस्या है या तरक्की नहीं हो रही है, तो आपको हनुमान जी से जुड़े कुछ उपाय करने चाहिए. उनकी कृपा से आपको बिजनेस और नौकरी में तरक्की मिल सकती है. आइए जानते हैं उन उपायों (Astrology Tips) के बारे में.
1. आपको बिजनेस में सफलता नहीं मिल रही है, लाभ नहीं हो रहा है या नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर बजरंगबली का दर्शन करना चाहिए. वहां पर उनके समक्ष बैठकर पूरे मन से सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए. आप कम से कम ऐसा 11 मंगलवार को करें. संकटमोचन वीर हनुमान जी आपकी मनोकामना पूरी करेंगे.
यह भी पढ़ें: जब प्रभु राम ने तोड़ा पवनपुत्र हनुमान का घमंड, पढ़ें यह रोचक कथा
2. आपको बिजनेस या नौकरी में कोई समस्या आ रही है, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा प्रत्येक दिन स्नान के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपकी इच्छा पवनपुत्र जी पूर्ण करेंगे. हनुमान चालीसा पाठ का प्रारंभ आपको मंगलवार के दिन से करना चाहिए.
3. कार्यों की सिद्धि के लिए मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर एवं चमेली के तेल का चोला चढ़ाने का भी विधान है. ऐसा आपको 5 मंगलवार या 5 शनिवार करना चाहिए. सिंदूर एवं चमेली का तेल हनुमान जी को प्रिय है, इसलिए यह उपाय करते हैं.
4. मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से कष्टों एवं पाप से मुक्ति मिलती है. शत्रुओं से रक्षा होती है.
यह भी पढ़ें: वास्तु दोषों को दूर करते हैं हनुमान जी, जानें महत्वपूर्ण बातें
5. हनुमान जी को लाल रंग प्रिय है. मंगलवार के दिन आपको लाल चंदन, केसर, गेहूं, तांबा, लाल गुलाब, सिंदूर, बूंदी के लड्डू आदि का दान करना भी उत्तम होता है. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है. इससे मंगल दोष भी दूर हो सकता है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Lord Hanuman