ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि (Masik Shivaratri) मनाई जाएगी. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाते हैं. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा विधि विधान से करते हैं. मासिक शिवरात्रि पर व्रत रखा जाता है और पूजा पाठ करते हैं, शिव मंत्रों का जाप करते हैं. इस दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त पूजा और शिवलिंग के दर्शन के लिए आने लगते हैं. मासिक शिवरात्रि के रात्रि प्रहर में पूजा का मुहूर्त होता है. पुरी के ज्योतिषाचार्य डॉ. गणेश मिश्र से जानते हैं मासिक शिवरात्रि की तिथि और पूजा मुहूर्त के बारे में.
यह भी पढ़ें: कब है ज्येष्ठ माह का शुक्र प्रदोष व्रत? जानें पूजा मुहूर्त, योग एवं महत्व
मासिक शिवरात्रि 2022 तिथि
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 28 मई दिन शनिवार को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर हो रही है. यह तिथि अगले दिन 29 मई दिन रविवार को दोपहर 02 बजकर 54 मिनट तक मान्य रहेगी. उदयातिथि के आधार पर मासिक शिवरात्रि की पूजा और व्रत 28 मई को किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: कब है अपरा एकादशी, मासिक शिवरात्रि, देखें मई के चौथे सप्ताह के व्रत
मासिक शिवरात्रि 2022 पूजा मुहूर्त
ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त रात में 11 बजकर 58 मिनट से देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है. मासिक शिवरात्रि की रात्रि प्रहर की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 41 मिनट का है.
शोभन योग में मासिक शिवरात्रि
ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि शोभन योग में है. इस दिन प्रात:काल से ही शोभन योग प्रारंभ हो जा रहा है, जो रात 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा. शोभन योग को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ मानते हैं. इस दिन राहुकाल प्रात: 08 बजकर 52 मिनट से सुबह 10 बजकर 35 मिनट तक है. हालांकि भगवान शिव की पूजा में राहुकाल तो नगण्य माना जाता है. महाकाल का राहु क्या कर सकेगा.
मासिक शिवरात्रि पूजा
मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, भांग, धतूरा, शमी का पत्ता, मदार पुष्प, गंगाजल, गाय का दूध, अक्षत्, सफेद शक्कर, फूल, फल, शहद आदि से करते हैं. जो लोग व्रत रखते हैं, उनको मासिक शिवरात्रि व्रत कथा सुननी चाहिए या पढ़नी चाहिए. व्रत कथा के सुनने से पाप मिटते हैं, व्रत का महत्व पता चलता है और पुण्य लाभ प्राप्त होता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva