Masik Shivratri 2022: इस समय माघ मास (Magh Month) का कृष्ण पक्ष चल रहा है. हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि (Chaturdashi) को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा की जाती है. भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन में आरोग्य, धन, दौलत, सुख आदि प्राप्त होता है और सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. शिव पूजा करके आप माता पार्वती को भी प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं. शिव और शक्ति दोनों ही इस सृष्टि की धूरी हैं. उनको पाकर आप सबकुछ प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि माघ शिवरात्रि कब है और पूजा का मुहूर्त क्या है?
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का प्रारंभ 30 जनवरी दिन रविवार को शाम 05 बजकर 28 मिनट से हो रहा है. यह तिथि अगले दिन सोमवार 31 जनवरी को दोपहर 02 बजकर 18 मिनट तक मान्य है.
यह भी पढ़ें: महामृत्युंजय मंत्र जाप से होते हैं ये 7 लाभ, जानें इसके विधि के बारे में
आपको पता है कि शिवरात्रि की पूजा रात्रि के मुहूर्त में होती है. चतुर्दशी तिथि की रात्रि 30 जनवरी को प्राप्त हो रही है, ऐसे में माघ की मासिक शिवरात्रि 30 जनवरी को है. इस दिन ही व्रत रखा जाएगा. नए साल 2022 का प्रारंभ ही मासिक शिवरात्रि से हुआ था. यह नए साल की दूसरी मासिक शिवरात्रि है.
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है क्योंकि शिव पूजा के लिए कोई मुहूर्त नहीं देखा जाता है. हालांकि आप रात्रि के समय में ही शिवरात्रि की पूजा करना चाहते हैं, तो आप 30 जनवरी को रात 11 बजकर 38 मिनट से देर रात 12 बजकर 52 मिनट के मध्य शिव पूजा का मुहूर्त है.
यह भी पढ़ें: शिव पंचाक्षर स्तोत्र का रोज करें पाठ, कालसर्प दोष से मिलेगी राहत
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि का व्रत करने और शिव पूजा करने से दुख दूर होते हैं और पाप मिट जाते हैं. भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति निरोगी रहता है. भगवान शिव अपने भक्तों को सुख, संपत्ति, संतान, आरोग्य, साहस सबकुछ प्रदान करते हैं. भगवान शिव तो सच्चे मन से जल अर्पित करने मात्र से भी प्रसन्न होने वाले महादेव हैं.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva
Sujoy Ghosh B'day Spl: सुजॉय घोष की थ्रिल और सस्पेंस से भरी दुनिया में रखें कदम, देख लें उनकी ये फिल्में
Aditi Govitrikar B’day: क्या आप जानते हैं इंडिया की पहली और इकलौती मिसेज वर्ल्ड हैं अदिति गोवित्रिकर
ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में भारतीय मूल के लोगों का डंका, हिंदुजा ब्रदर के पास सबसे ज्यादा दौलत, देखें लिस्ट