मई 2022 के दूसरे सप्ताह में नरसिंह जयंती जैसे कई व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं.
मई 2022 के दूसरे सप्ताह में कई प्रमुख व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं. मई का दूसरा सप्ताह 08 मई से प्रारंभ होकर 14 मई तक रहेगा. इस सप्ताह में गंगा सप्तमी, मासिक दुर्गाष्टमी, सीता नवमी या जानकी जयंती, मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi), प्रदोष व्रत और नरसिंह जयंती जैसे व्रत एवं त्योहार हैं. आपको ये व्रत एवं त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाना है, तो यह जानना जरूरी है कि से व्रत एवं त्योहार कब और किस दिन हैं. आइए जानते हैं मई के दूसरे सप्ताह के व्रत एवं त्योहारों के बारे में.
मई 2022 दूसरे सप्ताह के व्रत एवं त्योहार
08 मई, रविवार: गंगा सप्तमी
गंगा सप्तमी 2022: इस साल गंगा सप्तमी 08 मई दिन रविवार को है. इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से पुण्य प्राप्त होता है और पाप मिटते हैं. इस दिन ही मां गंगा स्वर्ग से उतरकर भगवान शिव के जटाओं में अवतरित हुई थीं. उस दिन वैशाख शुक्ल सप्तमी थी. इस वजह से हर साल इस तिथि को गंगा सप्तमी मनाते हैं.
यह भी पढ़ें: कब है मोहिनी एकादशी व्रत? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं पारण का समय
09 मई, सोमवार: मासिक दुर्गाष्टमी
मासिक दुर्गाष्टमी 2022: वैशाख माह की मासिक दुर्गाष्टमी 09 मई दिन सोमवार को है. इस दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा करते हैं. हर माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है और व्रत रखा जाता है.
10 मई, मंगलवार: सीता नवमी या जानकी जयंती
सीता नवमी 2022: इस साल सीता नवमी 10 मई दिन मंगलवार को है. इस दिन व्रत रखने और माता सीता की पूजा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता जी का प्रकाट्य हुआ था, इसलिए हर साल इस तिथि को सीता नवमी या सीता जयंती मनाई जाती है.
यह भी पढ़ें: सीता नवमी कब है? जानें जानकी जयंती की तिथि एवं पूजा का शुभ मुहूर्त
12 मई, गुरुवार: मोहिनी एकादशी
मोहिनी एकादशी 2022: इस वर्ष मोहिनी एकादशी व्रत 12 मई दिन गुरुवार को है. वैशाख शुक्ल एकादशी को मोहिनी एकादशी व्रत रखा जाता है क्योंकि इस तिथि को ही भगवान विष्णु ने मोहिनी स्वरूप धारण किया था और असुरों से अमृत कलश प्राप्त किया था.
13 मई, शुक्रवार: प्रदोष व्रत
प्रदोष व्रत 2022: वैशाख माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 13 मई दिन शुक्रवार को है. हर माह की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है और प्रदोष पूजा मुहूर्त में भगवान शिव की आराधना की जाती है. प्रदोष व्रत रखने और शिव पूजन करने से धन, धान्य, पुत्र, आरोग्य, सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है.
14 मई, शनिवार: नरसिंह जयंती
नरसिंह जयंती 2022: इस वर्ष नरसिंह जयंती या नृसिंह जयती 14 मई दिन शनिवार को मनाई जाएगी. वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था और अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा उसके पिता हिरण्यकश्यप से किया था. उस दिन उन्होंने हिरण्यकश्यप का वध किया था.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news 18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Lord vishnu, Mohini Ekadashi
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!
दिख रहे हैं 5 संकेत तो समझ लें हैकर के हाथ लग चुका है आपका फोन, बचाव के लिए कुछ बातें बहुत ज़रूरी हैं
साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने लोगों पर लुटाए लाखों, क्रू मेंबर्स को बांटे 130 सोने के सिक्के, खर्च की मोटी रकम