अर्पित बड़कुल
दमोह: दमोह जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर के हटा ब्लॉक के लुहारी गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस गांव में अंजनी माता का मंदिर है जिसमें विराजित अंजनी माता की मूर्ति की ना सिर्फ आंखे नम हुईं बल्कि उनसे आंसू निकलने लगे जिसे देखने भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. इतना ही नहीं नवरात्रि से पहले माता की आंखों से निकलने वाले आंसू को लोग चमत्कार मानकर मंदिर प्रांगण में संगीत और संकीर्तन का दौर भी शुरू हो गया है.
कलयुग में लोग भले ही इसे चमत्कार से जोड़ कर देख रहे हो लेकिन विज्ञान के दृष्टिकोण से कुछ लोग इसे वाष्पीकरण से भी जोड़ रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसे अचंभे भी होते है जिन्हें देख साइंस भी अपने घुटने टेक देती है.
माता अंजनी देवी के मंदिर में विराजमान प्रतिमा की नम आंखों से लगातार आंसू टपक रहे हैं. माता अंजनी की आंखे नम होने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई. जिसके बाद भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने मंदिर पहुंचना शुरू कर दिया. मां अंजनी के भक्तों का मानना है कि माता की आंख से लगातार आंसू गिर रहे हैं. इसका अर्थ यह है कि वह किसी बड़ी अनहोनी का संकेत दे रही हैं. भले ही वैज्ञानिक कुछ भी कहे लेकिन यह आंसू पूरी तरह से माता का चमत्कार है.
जैसे ही मंगलवार की सुबह-सुबह लोग माता के दर्शन और पूजन के लिए मंदिर पहुंचे तो उनमें से एक भक्त हेमराज ने ध्यानपूर्वक देखा कि किसी भी व्यक्ति ने अभी तक प्रतिमा पर जल भी नहीं चढ़ाया फिर भी माता अंजनी की पोशाक गीली कैसे हो गई? जिसके बाद देखा कि मूर्ति की आंखों से बूंद-बूंद करके आंसू गिर रहे थे.
इसके बाद माता के दर्शनों के लिए लोगों की भारी भीड़ मंदिर में भजन कीर्तन मंडली के साथ पहुंचने लगी. इतना ही नहीं अंजनी माता के आंसू का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
.
Tags: Chaitra Navratri, Damoh News, Dharma Aastha, Durga Puja festival, Madhya pradesh news, Mp news