होम /न्यूज /धर्म /Chaitra Navratri 2023: माता की इस धाम की महिमा है अपरम्पार, नवरात्रि में लगता है भक्तों का मेला, प्रभु राम से है विशेष लगाव 

Chaitra Navratri 2023: माता की इस धाम की महिमा है अपरम्पार, नवरात्रि में लगता है भक्तों का मेला, प्रभु राम से है विशेष लगाव 

X
प्रतिदिन

प्रतिदिन आते हैं हजारों श्रद्धालु 

Chaitra Navratri 2023: धर्मनगरी अयोध्या और बस्ती जिले के श्रृंगीनारी धाम का रिश्ता भाई बहन का है. श्रृंगीनारी धाम भगवान ...अधिक पढ़ें

कृष्ण गोपाल द्विवेदी
बस्ती
जनपद के हरैया तहसील में एक ऐसा देवी मन्दिर स्थित है जिसकी महिमा का गुणगान चारों तरफ फैला हुआ है. नवरात्रि में यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि यहां जो भी मुराद भक्तों द्वारा मांगी जाती हैं, वो जरूर पूरी होती है.

धर्मनगरी अयोध्या और बस्ती जिले के श्रृंगीनारी धाम का रिश्ता भाई बहन का है, क्योंकि यहां पर श्रृंगीनारी धाम भगवान राम के बहन शांता जी के नाम पर बना है.

भगवान राम की बहन थी शांता
धार्मिक मान्यता के अनुसार राजा दशरथ की एक पुत्री शांता थी और जब राजा दशरथ को कोई पुत्र नहीं हुआ तो उनकी पुत्री शांता वंश वृद्धि के लिए जंगल में जाकर पूजा अर्चन करने लगी. वहीं पर उनकी मुलाकात श्रृंगी ऋषि से हुई बाद में दोनों ने शादी कर ली. श्रृंगीनारी धाम की स्थापना श्रृंगी ऋषि ने किया था.

आपके शहर से (नोएडा)

नोएडा
नोएडा

श्रृंगी ऋषि ने कराई थी पुत्रेष्टि यज्ञ
श्रृंगी ऋषि ने ही त्रेता युग में जब राजा दशरथ को कोई पुत्र नहीं हो रहा था तो महर्षि वशिष्ठ के कहने पर उन्होने बस्ती के मखौड़ा धाम में पुत्रेष्टि यज्ञ करवाया था. यज्ञ में राजा दशरथ के साथ साथ उनकी तीनों रानियां कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी शामिल हुई. भगवान राम के प्राकट्य के लिए शांता जी द्वारा जंगल में कठोर तप किया गया था. देवी शांता की तपस्या और पति श्रृंगी ऋषि ने यज्ञ के फलस्वरूप राजा दशरथ के घर राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न सहित चार पुत्रों का जन्म हुआ.

नवरात्रि में लगता है भक्तों का जमावड़ा
श्रृंगी ऋषि द्वारा बनाए गए श्रृंगीनारी धाम में नवरात्रि में प्रतिदिन हजारों भक्तों का जमावड़ा लगता है. मान्यता है जिस भी व्यक्ति की शादी या उसको पुत्र की प्राप्ति न हो रही हो तो यहां पर पूजन अर्चन करने से श्रद्धालुओं की सभी मुरादें पूरी होती हैं.

मन्दिर के पुजारी दिनेश पाण्डेय ने बताया की यहां पर प्रतिदिन स्थानीय लोगों के साथ ही उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लोग आते हैं. साथ ही साथ गैर प्रांत बिहार, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित पूरे देश से लोग दर्शन पूजन के लिए आते हैं.

Tags: Basti news, Chaitra Navratri, Lord Ram, UP news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें