पियोनिया का पौधा लगाने से अच्छे रिश्ते मिलने लगते हैं. Image- Canva
Peony Flower: हमारे जीवन में पेड़ पौधों का विशेष महत्व होता है. हिंदू धर्म में तुलसी, शमी, केले समेत कुछ पौधों को पवित्र व पूजनीय माना गया है. ये पौधे सुख-समृद्धि, धन और सफलता के कारक होते हैं, इसलिए इन्हें घर पर लगाना बेहद शुभ होता है. ऐसा ही एक पौधा है पियोनिया. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि जिनकी शादी में बाधा आ रही है, उनको अपने घर पियोनिया का पौधा लगाना चाहिए. इससे शीघ्र विवाह योग बनने लगता है. साथ में सुख-समृद्धि व शांति बनी रहती है. तो चलिए जानते हैं पियोनिया के पौधे का महत्व.
पियोनिया का महत्व
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पियोनिया पौधे के लगने वाले फूलों को रानी कहा जाता है. पियोनिया को सौंदर्य व रोमांस का प्रतीक माना जाता है, इसलिए पियोनिया को घर पर लगाने से इसकी पॉजिटिव वाइब्स के प्रभाव से शादी में आ रही बाधा दूर होती है. पियोनिया घर के वास्तु दोष दूर करने में भी कारगर है. पियोनिया के पौधे को घर पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
विवाह के लिए कारगर उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर किसी लड़के या लड़की के विवाह में समस्या आ रही है या फिर अच्छे रिश्ते नहीं मिल पा रहे हैं, तो घर पर पियोनिया का पौधा लगाना फलदायी होता है. पौधे की जगह आप घर पर पियोनिया की पेंटिंग या फूल भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: काजल के ये ज्योतिषी उपाय दूर करेंगे आपकी धन से जुड़ी समस्या
कहां लगाएं पियोनिया का पौधा
शास्त्रों के अनुसार, पियोनिया की पेंटिंग या फूल को घर पर दक्षिण पश्चिम दिशा में लगाना शुभ होता है. इस दिशा में पियोनिया पेंटिंग या फूल लगाने से परिवार के सदस्यों के बीच रिश्ते और मजबूत होते हैं और सभी तरह के मतभेद खत्म होकर प्रेम स्नेह बढ़ता है. वहीं, अगर आप बगीचे में पियोनिया का पौधा लगाना चाहते हैं या फिर प्रवेश द्वार के पास पौधा लगाते हैं, तो प्रवेश द्वार के दाहिनी तरफ ही पौधा लगाएं. इससे घर पर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा और शांति बनी रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture, Religious