ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क राशि के लोग वाकपटुता में बेहद माहिर होते हैं.
Astrology: ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों को काफी महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. हर राशि के जातक का स्वभाव और व्यक्तित्व प्रत्येक राशि से अलग होता है. किसी किसी को सबसे हंसना बोलना पसंद होता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सिर्फ अपनी दुनिया से ही मतलब होता है. इन सबके पीछे उस व्यक्ति की राशि का बहुत बड़ा योगदान माना जाता है. व्यक्ति की राशि उसके जीवन पर खासा प्रभाव डालती है.
इसी क्रम में कई राशि के जातक इतने शातिर होते हैं कि मीठी-मीठी बातों में उलझा कर बड़ी आसानी से अपना काम निकलवा लेते हैं. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
मिथुन राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि मिथुन होती है खास तौर पर लड़कियां उन लोगों को दूसरों से अपना काम निकालना बखूबी आता है ये लोग मीठी-मीठी बातें कर बड़ी आसानी से अपना काम करवा लेते हैं. इस राशि की लड़कियों को कब किस बात का बुरा लग जाए इसका भी कोई भरोसा नहीं होता.
यह भी पढ़ें – Pitru Paksha 2022: 16 दिन तक चलने वाले श्राद्ध में भूलकर भी ना करें ये 5 काम
कर्क राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि कर्क होती है वह अपनी वाकपटुता में बेहद माहिर होते हैं और मीठी-मीठी बातें कर अपना काम बड़ी ही आसानी से निकलवा लेते हैं. कर्क राशि के जातक किसी को भी कभी कोई भी चीज के लिए मना नहीं कर पाते. ये लोग अगर किसी व्यक्ति से एक बार में बात नहीं बनती है तो रिश्ता तक खत्म कर देते हैं.
वृश्चिक राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृश्चिक राशि के जातक बातचीत से किसी को भी अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं. इनका बोलचाल का अंदाज सभी को अपनी तरफ खींच लेता है. वृश्चिक राशि की लड़कियां तुनकमिजाज (short-tempered) होती हैं.
यह भी पढ़ें – Gemstone: अपार धन पाने के लिए धारण करें 3 ये तीन रत्न, जानें इनके और भी लाभ
मीन राशि के जातक
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की राशि मीन होती है उनके चेहरे पर कोमलता और प्यार टपकता हुआ नजर आता है. मीन राशि की लड़कियां इतनी शातिर होती हैं कि हर किसी से मीठे बोल-बोल कर अपना काम निकलवा लेती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion