प्रदोष व्रत से करें शिव को प्रसन्न (photo credit: instagram/om_namah_shivay_111's profile picture)
Pradosh 2021 List In Hindi- साल 2020 अब अपने अंतिम पड़ाव पर खड़ा है. और साल 2021 नई उम्मीदों के साथ आने को है. पूरे साल कोरोना (Corona) ने अपना कहर बनाए रखा. हालांकि उस बीच ही लोगों ने अपने कई शुभ कार्य संपन्न किए. आज साल 2020 का अंतिम प्रदोष व्रत है , साल 2021 में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ेंगे. हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत की काफी महिमा मानी गई है. नए साल में पहला प्रदोष व्रत 10 जनवरी और साल का आखिरी प्रदोष व्रत 31 दिसंबर को पड़ेगा. साल 2021 में 4 शनि प्रदोष, 5 भौम प्रदोष और 03 सोम प्रदोष व्रत पड़ेंगे. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, जो जातक पूरी श्रद्धा के साथ प्रदोष व्रत करते हैं उनके जीवन में यश, धन, वैभव और सुख, शांति बनी रहती है और भक्तों को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए जानते हैं नए साल यानी कि 2021 में पड़ने वाले प्रदोष व्रतों की लिस्ट...
नए साल यानी कि 2021 में पड़ने वाले प्रदोष व्रतों की लिस्ट...
प्रदोष व्रत- जनवरी 2021
10 जनवरी- प्रदोष व्रत
26 जनवरी- भौम प्रदोष व्रत
फरवरी 2021- प्रदोष व्रत
09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत
24 फरवरी- प्रदोष व्रत
मार्च 2021- प्रदोष व्रत
10 मार्च- प्रदोष व्रत
26 मार्च- प्रदोष व्रत
अप्रैल 2021- प्रदोष व्रत
09 अप्रैल- प्रदोष व्रत
24 अप्रैल- शनि प्रदोष
मई 2021- प्रदोष व्रत
08 मई- शनि प्रदोष
24 मई- सोम प्रदोष व्रत
जून 2021- प्रदोष व्रत
07 जून- सोम प्रदोष व्रत
22 जून- भौम प्रदोष
जुलाई 2021- प्रदोष व्रत
07 जुलाई- प्रदोष व्रत
21 जुलाई- प्रदोष व्रत
अगस्त 2021- प्रदोष व्रत
05 अगस्त- प्रदोष व्रत
20 अगस्त- प्रदोष व्रत
सितंबर 2021- प्रदोष व्रत
04 सितंबर- शनि प्रदोष
18 सितंबर- शनि प्रदोष व्रत
अक्टूबर 2021- प्रदोष व्रत
04 अक्टूबर- सोम प्रदोष
17 अक्टूबर- प्रदोष व्रत
नवंबर 2021- प्रदोष व्रत
02 नवंबर- भौम प्रदोष
16 नवंबर- भौम प्रदोष
दिसंबर 2021- प्रदोष व्रत
02 दिसंबर- प्रदोष व्रत
31 दिसंबर- प्रदोष व्रत (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|